×

टी20 विश्व कप 2016 फाइनल: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, इन खिलाड़ियों के बीच होगी रोमांचक भिड़ंत

दोनों ही टीमों के लिए आज का दिन बेहद खास है। दोनों ही टीमें टी20 विश्व कप को अपने नाम करने के लिए पूरा जान लगा देंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Published: Apr 03, 2016, 03:14 PM (IST)
Edited: Apr 03, 2016, 04:16 PM (IST)

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आज वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों के लिए आज का दिन बेहद खास है। दोनों ही टीमें आज टी20 विश्व कप को अपने नाम करने के लिए पूरा जान लगा देंगी। इस बीच गेंदबाजों के निशाने पर विरोधी टीम के  मुख्य बल्लेबाज होंगे। इंग्लिश गेंदबाजों के निशाने पर क्रिस गेल होंगे तो वहीं वेस्टइंडीज के निशाने पर जैसन रॉय होंगे वो जल्दी से जल्दी जैसन से छुटकारा पाने की कोशिश करेगे। दोनों ही टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी जगह फाइनल में बनाई है। इन दोनों ही टीमों के पास मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ी है जो अकेले दम पर जीत दिलाने में माहिर है।  आइए जानते हैं कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बीच टक्कर को देखने के लिए दर्शक बेताब होंगे- ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2016 में अब तक की 5 सबसे बेहतरीन पारियां

क्रिस गेल बनाम डेविड विली– वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल पर अपनी टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी की पूरी जिम्मेदारी होगी। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में ना चल पाना उनकी टीम के लिए थोड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। क्रिस अपने आतिशी पारी के लिए जाने जाते हैं। जब वो अपने फॉर्म में होते हैं तब उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में इंग्लिश कप्तान अपने बेहतरीन गेंदबाज डेविड विली को क्रिस के खिलाफ आजमाएंगे। डेविड विली ने इस टूर्नामेंट में काफी बढ़िया गेंदबाजी की है और 5 मैचों में 7 विकेट लिए हैं और वह इस दौरान ज्यादातर मौकों पर शुरुआती विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।

लेंडल सिमंस बनाम क्रिस जॉर्डन- टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ अपनी आतिशी बल्लेबाजी करने वाले लेंडल सिमंस को कप्तान डैरेन सैमी ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं। ये इंग्लिश कप्तान इयान मोर्गन के लिए दूसरा सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। भारत के खिलाफ सिमंस ने नाबाद 83 रन 51 गेंदों में ठोके थे जिसके बदौलत टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। मोर्गन अपने दूसरे सबसे अच्छे गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को इनके खिलाफ आजमा सकते हैं। वैसे इस समय सिमंस अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं। इंग्लिश कप्तान ये चाहेंगे कि जोर्डन, सिमंस को जल्दी आउट कर अपने टीम को इस सबसे बड़े खतरे से राहत दिलाए। क्रिस जॉर्डन ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट निकाले थे। ये भी पढ़ें: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, फाइनल टी20 विश्व कप 2016: इंग्लैंड की मजबूती और कमजोरी का जायजा

ड्वेन ब्रावो बनाम मोईन अली– ड्वेन ब्रावो अपने तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। खासकर अन्तिम ओवरों में गेंदबाजों पर ज्यादा धुनाई करते हुए ज्यादा से ज्यादा रन बनाते हैं। इंग्लिश कप्तान मोर्गन इन्हे रोकने की पूरी कोशिश करेंगे जिसके लिए वो अपने सबसे बेहतर स्पिनर मोईन अली को लगाएंगे। मोईन अभी तक के मैचों थोड़े खर्चीले साबित हुए हैं लेकिन उन्होंने विकेट भी निकाले हैं। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप फाइनल: खिताबी मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज के संभावित ग्यारह खिलाड़ी

जैसन रॉय बनाम आंद्रे रसेल- टी20 क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले इंग्लिश खिलाड़ी जैसन रॉय ने टी20 विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी करी है। जैसन शुरूआती ओवर्स से ही गेंदबाजो पर जमकर प्रहार करते है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 43 रन बनाए थे। सेमीफाइनल में ताबड़तोड़ 77 रनों की पारी खेली थी। अभी तक हर मौके पर रॉय शानदार नजर आए हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान अपने बेहतरीन गेंदबाज आंद्रे रसेल को इनके लिए लगायेंगे और चाहेंगे कि वो जल्दी इन्हें पवेलियन की ओर भेजे।

TRENDING NOW

जो रूट बनाम सैमुअल बद्री– इंग्लैंड के मैच जीताऊ बल्लेबाज जो रूट ने हमेशा से अपने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई है। दक्षिण अफीका के खिलाफ जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।  एक समय जब इंग्लैंड ने  100 रनों के भीतर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था कि मैच अब गया। तब रूट ने अकेले दम पर इंग्लैंड को जीत दिलवाई। वेस्ट इंडीज के कप्तान सैमी अपने टी20 के सबसे अच्छे गेंदबाज सैमुअल बद्री को रूट के खिलाफ लगायेगे और चाहेंगे कि वो उन्हें जल्दी से जल्दी आउट करें।