×

इस वजह से बल्ले पर 'गाली' लिखते हैं अंग्रेज बल्लेबाज जोस बलटर

जोस बटलर ने बताया आखिर क्यों उनके बल्ले पर यह लिखा है ''अपशब्द'' ।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 5, 2018 11:24 AM IST

शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इन दिनों खेल की जगह बल्ले पर लिखे ”अपशब्द” की वजह से सुर्खियों में हैं। क्रिकबज वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने बल्ले पर लिखे इस ”अपशब्द” के पीछे की कहानी बताई है। बटलर ने बताया आखिर क्यों उनके बल्ले पर यह लिखा है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/going-to-be-hard-work-for-virat-kohli-against-james-anderson-in-england-glen-mcgrath-718257″][/link-to-post]

कैसे पता चला बल्ले पर लिखा है ”अपशब्द”

लीड्स टेस्ट में जब जोस बटलर ने ड्रिंक्स के दौरान अपना हेलमेट और बल्ला नीचे रखा तब कैमरामैन ने बल्ले पर फोकस किया। कैमरामैन को बल्ले की हैंडल पर कुछ लिखा नजर आया, जूम करने पर पता चला कि बटलर ने उस पर ”अपशब्द” लिखा हुआ है। उनको जैसे की इस बात का अंदाजा हुआ तुरंत ही कैमरा दूसरी तरफ मोड़ दिया।

इस वजह से बटलर के बल्ले पर लिखा यह शब्द

बटलर के बल्ले पर लिखे इस शब्द से उनको बेहतर प्रदर्शन करने को बढ़ावा मिलता है। क्रिकबज वेबसाइट के खबर की माने तो बटलर ने इस ”अपशब्द” को खुद को जोश दिलाने के लिए लिखा था। बटलर के हवाले से लिखा गया है कि यह साल 2015 में उनको टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया जिससे उनको काफी निराशा हुई। उन्होंने अपने बल्ले पर कुछ ऐसा लिखा जो उनको हमेशा याद दिलाता रहे कि वो क्या हैं। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में उन्होंने 52 गेंद पर 116 रन की आतिशी पारी खेली। बल्ले पर लिखे इस शब्द ने बटलर में बदलाव लाया और वह एक आक्रमक बल्लेबाज के तौर पर उभर कर आए।

बटलर ने आईपीएल में किया बल्ले से धमाल

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बटलर ने लगातार पांच अर्धशतक जमाया। इसके साथ ही उन्होंने लगातार पांच अर्धशतक के वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।

क्या कहता है आईसीसी का नियम

आपको बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के क्‍लोथिंग और इक्‍यूपमेंट नियम के मुताबिक किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी बल्ले पर अपनी मर्जी से कुछ लिखकर मैदान पर मैच खेलने नहीं उतर सकता है।

TRENDING NOW