×

अब सुरेश रैना और विराट कोहली की 'इज्जत' का सवाल है!

राजकोट में रात 8 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लायंस की टक्कर

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - April 18, 2017 1:59 PM IST

सुरेश रैना और विराट कोहली ©Getty Images
सुरेश रैना और विराट कोहली ©Getty Images

आईपीएल 10 के 20वें मैच में आज गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर होगी। ये मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर रात 8 बजे खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हो या फिर गुजरात लायंस दोनों के लिए ये मैच बेहद अहम है क्योंकि अबतक इन दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल 10 की अंक तालिका में गुजरात 4 में से 1 जीत और 3 हार के साथ 7वें नंबर पर है जबकि बैंगलोर ने 5 मैच खेले हैं और उसे 4 हार और सिर्फ 1 जीत नसीब हुई है जिसकी वजह से विराट की टीम सबसे नीचे 8वें नंबर पर है। ऐसे में आज के मुकाबले में ये दोनों ही टीमें जीत हासिल कर अंक तालिका में अपनी हालत सुधारना चाहेंगी।

गुजरात की समस्या गेंदबाजी
गुजरात लायंस इस वक्त अंक तालिका में अगर 7वें नंबर पर है तो इसकी सबसे बड़ी वजह उसकी गेंदबाजी है। टीम के पास ब्रैंडम मैक्कलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, एरॉन फिंच जैसे धाकड़ बल्लेबाज तो हैं लेकिन गेंदबाजी में कोई ऐसा नाम नहीं जो टीम को जीत दिला सके। एंड्र्यू टाय ने जरूर अबतक 2 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन दूसरे गेंदबाजों से उन्हें साथ नहीं मिल पा रहा है। रवींद्र जडेजा के टीम में लौटने से भी कुछ खास फर्क नहीं दिखाई दिया है। पिछली हार के बाद खुद कप्तान सुरेश रैना कबूल कर चुके हैं कि उनकी गेंदबाजी की वजह से ही वो मैच हार रहे हैं। गुजरात लायंस को अपने ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की खासा कमी खल रही है जो चोट के चलते बाहर हैं। हालांकि सोमवार (17 अप्रैल) को उन्होंने टीम के साथ नेट प्रैक्टिस की लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनका खेलना अभी तय नहीं है।

बैंगलोर की समस्या बल्लेबाजी
गुजरात की गेंदबाजी कमजोर है तो दूसरी ओर बैंगलोर के बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाने की कसम ले रखी है। डीविलियर्स, विराट को अगर छोड़ दें तो इस टीम का एक भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है। केदार जाधव ने जरूर शुरुआती मुकाबलों में रन बनाए लेकिन इसके बाद वो भी खामोश दिख रहे हैं। शेन वॉटसन ना बल्ले से रन बना रहे हैं ना गेंद से कमाल दिखा रहे हैं। मनदीप सिंह तो क्रीज पर आते ही आउट होने के लिए हैं। क्रिस गेल का भी कुछ ऐसा ही हाल है शायद इसीलिए उन्हें दो मैचों से प्लेइंग इलेवन में जगह भी नहीं मिली। बैंगलोर की खराब बल्लेबाजी का ये आलम है कि पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 162 रनों का लक्ष्य भी ये टीम हासिल ना कर सकी और 27 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई। पुणे के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली ने बयान दे दिया था कि अगर बैंगलोर टीम ऐसा ही खेलती रहेगी तो वो जीत की हकदार नहीं रहेगी। ये भी पढ़ें-5 विकेट लेकर हैदराबाद को जिताने वाले भुवनेश्वर कुमार ने मैच के बाद किया कुछ ऐसा

कौन-किसपर भारी ?
बैंगलोर और गुजरात के बीच अबतक 3 मैच खेले गए हैं जिसमें से 2 मैच बैंगलोर ने जीते हैं और एक मुकाबले को गुजरात लायंस ने जीता। बैंगलोर ही वो टीम है जिसने गुजरात लायंस को 144 रनों के सबसे बड़े अंतर से मैच हराया था। वैसे राजकोट में खेले गए एक मुकाबले में गुजरात की टीम बैंगलोर पर भारी पड़ी है।

बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्रिस गेल की शेन वॉटसन की जगह टीम में वापसी हो सकती है, साथ ही तबीयत खराब होने के चलते पिछले मैच में नहीं खेले टायमल मिल्स इस मुकाबले में खेल सकते हैं। टीम कुछ इस तरह दिख सकती है: क्रिस गेल, विराट कोहली, ए बी डीविलियर्स, मनदीप सिंह, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, टायमल मिल्स, सैमुअल बद्री और युजवेंद्र चहल।

TRENDING NOW

गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय की जगह एरॉन फिंच की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। किट बैग खोने के चलते फिंच पिछले मैच में नहीं खेले थे। प्रवीण कुमार की जगह धवल कुलकर्णी को मौका मिल सकता है। टीम कुछ इस तरह दिख सकती है: ब्रैंडन मैक्कलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, धवल कुलकर्णी, बासिल थंपी, एंड्रयू टाय, शाहदाब जकाती।