×

धमाकेदार आगाज के बाद लड़खड़ाई कीवी टीम, जानें फाइनल में पहुंचने तक का सफर

इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड की टीमें रविवार को खिताबी मुकाबले में होगी आमने-सामने

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 12, 2019 7:31 PM IST

न्‍यूजीलैंड की टीम आईसीसी के 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में ‘छुपा रुस्‍तम’ के रूप में उतरी थी। केन विलियमसन की कप्‍तानी वाली कीवी टीम ने फाइनल में पहुंचकर उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जिन्‍हें इसके अंतिम-4 में भी पहुंचने पर संदेह था।

खिताब की प्रबल दावेदारों में शुमार भारतीय टीम को न्‍यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रन से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है जहां उसका सामना मेजबान इंग्‍लैंड से रविवार को होगा।

इस टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल कर मौजूदा वर्ल्‍ड कप में धमाकेदार अंदाज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई लेकिन टूर्नामेंट के बीच में इसे मुश्किल दौरे से भी गुजरना पड़ा। कीवी टीम और पाकिस्‍तान ने एक समान 11-11 अंक थे लेकिन नेटरनरेट बेहतर होने के कारण न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा।

Martin Guptil@icc_twitter

पहले ही मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

न्‍यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंकाई टीम को महज 29.2 ओवर में 136 रन पर ढेर कर दिया था। इसके बाद कीवी टीम ने 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए इस लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया था।

बांग्‍लादेश को हरा लगातार दूसरी जीत दर्ज की

न्‍यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला बांग्‍लादेश की टीम से था। बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 244 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने 47.1 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 248 रन बनाए। ये न्‍यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत थी।

Kane Williamson @twitter

अफगानिस्‍तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक

श्रीलंका के बाद अफगानिस्‍तान के खिलाफ भी कीवी गेंदबाजों ने कहर ढाया और विपक्षी टीम को 41.1 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 32.1 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। न्‍यूजीलैंड की मौजूदा वर्ल्‍ड कप में ये लगातार तीसरी जीत थी।

भारत के खिलाफ मुकाबला रद्द

न्‍यूजीलैंड को अपने चौथे मुकाबले में भारतीय टीम से भिड़ना था लेकिन बारिश की वजह से एक भी गेंद फेंके बिना ये मैच रद्द हो गया था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी जीत का क्रम जारी रहा

न्‍यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अपने जीत के क्रम को जारी रखा। दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट पर 241 रन पर रोकने के बाद कीवी टीम ने 48.3 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन बनाकर मैच अपने कब्‍जे में कर लिया।

रोमांचक मुकाबले में विंडीज को 5 रन से हराया

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ एक समय ऐसा लगा कि ये मैच न्‍यूजीलैंड के हाथ से निकल गया। लेकिन तारीफ करनी होगी न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों की जिन्‍होंने शानदार वापसी कर विंडीज को 5 रन से हराया। इस मैच में विंडीज की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट ने करियर का पहला शतक लगाया था।

पाकिस्‍तान के खिलाफ मिली पहली हार

मौजूदा वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड को पाकिस्‍तान के खिलाफ पहली हार का सामना करना पड़ा। न्‍यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 237 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्‍तान ने 5 गेंद बाकी रहते 4 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच अपने कब्‍जे में कर लिया।

Trent-Boult-New-Zealand-ICC

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड ने भी हराया

पाकिस्‍तान से हारने के बाद कीवी टीम को लगातार दो अन्‍य मैचों में भी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। मौजूदा चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया ने 86 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में कीवी बल्‍लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। ऑस्‍ट्रेलिया के 243 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 157 रन पर ही ढेर हो गई।

इसके बाद उसे मेजबान इंग्‍लैंड ने भी 119 रन के बड़े अंतर से हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को तगड़ा झटका दिया। हालांकि यहां पाकिस्‍तान की टीम नेटरनरेट से कीवी टीम से पीछे रह गई और न्‍यूजीलैंड की टीम प्‍वाइंटस टेबल में चौथे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

जबरदस्‍त वापसी कर फाइनल में बनाई जगह

TRENDING NOW

लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद न्‍यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जबरदस्‍त वापसी की। उसने भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 239 रन का सफल बचाव किया। इस मुकाबले में कीवी गेंदबाजों ने भारतीय टीम के धुरंधर बल्‍लेबाजों की एक न चलने दी। न्‍यूजीलैंड ने भारत को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिया और 49.3 ओवर में 221 रन पर समेट 18 रन से जीत दर्ज कर शान से फाइनल का टिकट कटाया।