×

अमला के बाद बाबर बने वनडे में सबसे तेज 3, 000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज

24 वर्षीय बाबर आजम ने विंडीज के पूर्व विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज विव रिचर्डस के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्‍होंने 69 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 26, 2019 10:42 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के बल्‍लेबाज बाबर आजम ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड कप के 33वें मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। बाबर ने इस दौरान भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली, ओपनर शिखर धवन और वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज सर विव रिचर्डस के वनडे में बनाए गए कई रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त किया।

पढ़ें: भारत के खिलाफ इंग्‍लैंड की टीम में जेसन रॉय कर सकते हैं वापसी

24 वर्षीय बाबर ने 29वां रन पूरा करते ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3, 000 रन पूरे कर लिए। सबसे कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले बाबर विश्‍व के दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के सदाबहार बल्‍लेबाज हाशिम अमला ने 57 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है जबकि बाबर ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 68 पारी का सहारा लिया।

बाबर ने अपनी मैच विनिंग पारी में 127 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। पाकिस्‍तान ने इस मैच में 5 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीता।

पढ़ें:  ‘विंडीज के खिलाफ शमी की जगह भुवी को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल करे टीम इंडिया’

बाबर ने इस दौरान विंडीज के पूर्व विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज रिचर्डस के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्‍होंने 69 पारियों में 3 हजार का आंकड़ा छूआ था। इस लिस्‍ट में चौथे नंबर 72 पारियों के साथ विंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्‍टन ने भी 72 पारियों में अपने तीन हजार वनडे इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।

सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई बने

बतौर एशियाई क्रिकेटर बाबर ने सबसे तेज 3, 000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस दौरान उन्‍होंने धवन (72 पारी) और कोहली (75) को पीछे छोड़ा।

वनडे में बाबर के आंकड़े

बाबर ने वनडे में 1, 000 रन बनाने के लिए 21 पारियों का सहारा लिया था। वो सबसे कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले संयुक्‍त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। 2,000 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए इस पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजी ने 45 पारियों की मदद ली। बाबर सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में संयुक्‍त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।

वनडे में बाबर बनाम कोहली

अक्‍सर बाबर की तुलना कोहली से की जाती है। हालांकि बाबर ये स्‍वीकार कर चुके हैं कि उनके आदर्श विराट हैं। बाबर ने जहां एक हजार वनडे रन पूरा करने के लिए 21 पारी खेली वहीं कोहली ने 24 पारियों में इसे पूरा किया। दो हजार के लिए बाबर ने 45 वहीं कोहली ने 53 पारी का इंतजार किया। तीन हजार तक पहुंचने के लिए बाबर ने 68 जबकि कोहली ने 75 पारी खेली।

सलीम मलिक की बराबरी की

बाबर वर्ल्‍ड कप में तीसरे नंबर पर उतरकर शतक लगाने के मामले में पाकिस्‍तान के दूसरे बल्‍लेबाज हैं। इससे पहले पाक के पूर्व बल्‍लेबाज सलीम मलिक ने 1987 के वर्ल्‍ड कप में तीसरे नंबर पर शतक लगाया था।

सबसे तेज 10 वनडे शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचे

TRENDING NOW

बाबर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे करियर का 10वां शतक लगाया। सबसे तेज 10 शतक जड़ने के मामले में बाबर तीसरे नंबर पर हैं। उन्‍होंने इस उपलब्धि को 68वीं पारी में हासिल की जबकि दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक 55 वहीं अमला इस मुकाम पर 57वीं पारी में पहुंचे थे। धवन ने 77 जबकि कोहली ने 80वीं पारी में 10 वनडे शतक पूरा किया था।