×

आठ हजारी बन अमला ने वनडे में रचा इतिहास, कोहली टॉप पर विराजमान

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हाशिम अमला ने 55 रन की पारी खेली

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 19, 2019 9:22 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के सदाबहार बल्‍लेबाज हाशिम अमला ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड कप के 25वें मैच में बुधवार को अपने नाम एक शानदार उपलब्धि हासिल कर ली।

पढ़ें: शिखर धवन वर्ल्‍ड कप से बाहर, रिषभ पंत टीम में शामिल

अनुभवी सलामी बल्‍लेबाज अमला ने बर्मिंघम में जारी मैच में 83 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 8, 000 रन भी पूरे कर लिए। अमला वनडे में सबसे तेजी से आठ हजारी बनने वाले विश्‍व के दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं।

पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ शाकिब से सतर्क रहना चाहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

36 वर्षीय अमला की ये 176वीं पारी थी। वह भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली से सिर्फ 1 पारी से पिछड़ गए जिन्होंने 175 पारियों में वनडे क्रिकेट में 8,000 रन पूरे किए थे। हालांकि अमला ने 2,000 से लेकर 7,000 तक रन सबसे तेजी से बनाए लेकिन यहां वो पिछड़ गए।

इस मैच से पहले अमला को आठ हजारी बनने के लिए 24 रन की जरूरत थी। इस पारी के बाद अमला के नाम 179 वनडे में कुल 8, 031 रन हो गए हैं जिसमें  27 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं।

अमला ने 2 अर्धशतकीय साझेदारी निभाई

पहला विकेट जल्‍दी गिरने के बाद अमला ने कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। डु प्‍लेसिस के आउट होने के बाद अमला को एडन मार्करम के रूप में नया जोड़ीदार मिला। अमला ने मार्करम के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

वनडे में सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज

खिलाड़ी पारी
विराट कोहली 175
हाशिम अमला 176
एबी डीविलियर्स 182
सौरव गांगुली 200
रोहित शर्मा 200

कैलिस, डीविलियर्स और गिब्‍स के क्‍लब में हुए शामिल

TRENDING NOW

दाएं हाथ के बल्‍लेबाज हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका के चौथे बल्‍लेबाज हैं जिन्‍होंने वनडे में 8 हजार रन बनाए हैं। इससे पहले महान ऑलराउंडर जैक कैलिस, एबी डीविलियर्स, हर्शल गिब्‍स इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।