×

विराट कोहली की टीम इंडिया से डरती है पाकिस्तान: वकार यूनुस

पाकिस्तान टीम आईसीसी विश्व कप में भारत के खिलाफ सातवीं बार हार गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Jun 18, 2019, 09:24 AM (IST)
Edited: Jun 18, 2019, 09:24 AM (IST)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस का मानना है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम मौजूदा भारतीय टीम से खौफजदा है जिस कारण वो बड़े मैचों में हमेशा दबाव में रहते हैं।

भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 89 रन से शिकस्त देकर आईसीसी विश्व कप मुकाबले में उनके खिलाफ सातवीं जीत दर्ज की। वकार ने कहा कि इस हार से दोनों टीमों के बीच ‘बड़े अंतर’ का पता चलता है।

वकार ने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में भारत और पाकिस्तान की टीम में बड़ा अंतर आया है और रविवार को ये एक बार फिर यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर दिखा।’’

इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की टीम अब भी सिर्फ प्रतिभा पर भरोसा कर रही है, जबकि भारत के खेल में टीम वर्क दिखता है। टीम के खिलाड़ी अपनी भूमिकाओं को जानते हैं और अपनी भूमिका को मैदान पर उसे शानदार तरीके से निभाते है।’’

शाकिब ने जीत के बाद कहा, डेढ़ महीने की मेरी मेहनत रंग लाई

वकार ने कहा, ‘‘90 के दशक में हमारी टीम मजबूत होती थी लेकिन मुझे लगता है कि अब पाकिस्तान भारत से खौफ खाता है। पाकिस्तान की टीम जब भी ऐसे मैचों में जाती है तब वो दबाव में रहते हैं और लगता है कि वो कमजोर टीम है।’’

TRENDING NOW

विश्व कप में पाकिस्तान का अगला मुकाबला 23 जून को दक्षिण अफ्रीका से है।