×

शाकिब ने जीत के बाद कहा, डेढ़ महीने की मेरी मेहनत रंग लाई

शाकिब ने कहा, "यह बेहतरीन एहसास है। आखिरी तक विकेट पर टिके रहना सबसे संतोषजनक एहसास है।"

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - June 18, 2019 12:30 AM IST

दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप में शानदार शतक जमाकर बांग्लादेश को वेस्टइंडीज पर जीत दिलाई। वेस्टइंडीज पर मिली सात विकेट से जीत के बाद उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ महीनों से मेहनत कर रहे थे वो रंग लाई।

शाकिब ने इस मैच में नाबाद 124 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। विंडीज ने बांग्लादेश के सामने 322 रनों की चुनौती रखी थी, जो उसने 41.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।

पढ़ें:- शाकिब की धमाकेदार शतकीय पारी, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

यह बांग्लादेश की रन का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है, जबकि विश्व कप में रन का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत। इस पारी के साथ शाकिब इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके अब 382 रन हो गए। शाकिब ने इस मैच में दो विकेट भी अपने नाम किए और इसी कारण वह मैन ऑफ द मैच चुने गए।

शाकिब ने कहा, “यह बेहतरीन एहसास है। आखिरी तक विकेट पर टिके रहना सबसे संतोषजनक एहसास है। मैं बीते डेढ़ महीने से अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत कर रहा था और अब खुश हूं कि यह मेहनत रंग लाई।”

पढ़ें:- चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के सामने होगी अफगानिस्तान की चुनौती

शाकिब ने कहा कि टीम को विश्वास था कि वह यह लक्ष्य हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा, “पहली पारी के बाद हमें भरोसा था कि अगर हम अच्छा खेले तो हम जीत सकते हैं। वेस्टइंडीज ने हासिल करने वाला लक्ष्य रखा था।”

शाकिब इस विश्व कप में नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस पर बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैंने क्यों नंबर-3 के लिए अपना समर्थन किया, लेकिन मुझे लगा था कि अगर मैं नंबर-3 पर बल्लेबाजी करूंगा तो मुझे मौके ज्यादा मिलेंगे और विकेट पर बिताने के लिए वक्त मिलता है।”

TRENDING NOW

गेंदबाजी पर शाकिब ने कहा, “मेहंदी हसन ने गेंदबाजी में योगदान दिया। मैंने भी गेंद से अपनी भूमिका निभाई, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इससे ज्यादा हासिल कर सकता हूं। हमें अपने अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा।”