×

भारत-इंग्लैंड विश्‍व कप 2019 जीत के बड़े दावेदार: हर्षल गिब्‍स

विश्‍व कप 2019 मई के अंत से इंग्‍लैंड में शुरू होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 18, 2019 8:06 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने कहा कि 30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप में भारत और मेजबान इंग्लैंड जीत के प्रबल दावेदार होंगें।

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ यह हमेशा काफी खुला टूर्नामेंट होता है। भारत और इंग्लैंड इसके दो सबसे बड़े दावेदार होंगे, लेकिन सेमीफाइनल में बाकी की दो टीमें कौन सी होगी यह कहना मुश्किल है। यह इंग्लैंड के मौसम पर भी काफी निर्भर करेगा। गेंदबाजी आक्रमण की काफी अहम भूमिका होगी।

पढ़ें:- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जेपी डुमिनी के खेलने पर संशय बरकरार

44 साल के गिब्‍स ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को अनुभवी एबी डि विलियर्स से ज्यादा अच्छे ऑलराउंडर्स की कमी खलेगी। उन्होंने कहा कि एबी डिविलियर्स के बिना भी हमारी टीम मजबूत है। टीम में फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डि काक जैसे खिलाड़ी है। एबी डिविलियर्स ने पिछले साल आईपीएल के ठीक बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था।

पढ़ें: कोच शास्त्री के बाद एमएसके प्रसाद ने कहा, नंबर-4 पर खेल सकते हैं विराट कोहली

इस कार्यक्रम में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण, वीरेन्द्र सहवाग, न्यूजीलैंड के बैंडन मैकुलम के अलावा पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी भी मौजूद थे। आईपीएल 2019 के खत्‍म होने के करीब 10 दिन बाद विश्‍व कप 2019 शुरू होगा। टीम इंडिया को विश्‍व कप से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैच खेलने हैं। विश्‍व कप के लिए भारतीय टीम अब लगभग तैयार हो चुकी है।

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)