×

India vs Australia: T20 इंटरनेशनल में भारत की लगातार 10वीं जीत, तोड़ा पाकिस्तान का यह रिकॉर्ड

T20 क्रिकेट में भारत ने लगातार सर्वाधिक जीत के मामले में पाकिस्तान का यह बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - December 6, 2020 7:17 PM IST

भारत ने सिडनी में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी लगातार 10वीं जीत दर्ज की है. इस मैच के साथ भारत ने मेजबान टीम पर टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. इतना ही नहीं क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया ने लगातार सर्वाधिक जीत के मामले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (India Breaks Pakistan Record in T20i) का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब वह सिर्फ अफगानिस्तान से पीछे है.

टी20 इंटरनेशनल में लगातार सर्वाधिक जीत के मामले (Most Consecutive Wins in T20i) में अफगानिस्तान की टीम के नाम पहले दो रिकॉर्ड हैं. उसने एक बार लगातार 11 और एक बाल लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत अपने नाम की थी. अफगानिस्तान ने (27 मार्च 2016 से 12 मार्च 2017 के बीच) लगातार 11 मैच अपने नाम किए थे. इसके बाद दूसरी बार उसने 5 फरवरी 2018 से 15 सितंबर 2019 के बीच अपने इस रिकॉर्ड को सुधारते हुए लगातार 12 जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

यानी टीम इंडिया अब टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक जीत के मामले में अफगानिस्तान के बाद दूसरी टीम बन गई है और वह इस रिकॉर्ड में तीसरे स्थान पर है. भारत की इस लगातार 10वींज जीत के बाद पाकिस्तान अब चौथे स्थान पर खिसक गया है. भारत अगर तीसरे और आखिरी टी20i मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह इस मामले में अफगानिस्तान के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा और फिर अगले साल उसके पास इस रिकॉर्ड को तोड़कर नंबर 1 बनने का मौका होगा.

TRENDING NOW

पाकिस्तान की बात करें तो उसने लगातार 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत अपने नाम की थी. पाकिस्तान ने साल 2018 में (4 जुलाई से लेकर 4 नवंबर) तक लगातार 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत अपने नाम की थी. टीम इंडिया ने पिछले साल 6 दिसंबर 2019 से लेकर आज 6 दिसंबर 2020 तक लगातार 10 टी20 मैच अपने नाम कर लिए हैं. टीम इंडिया का यह विजयी सफर अभी जारी है, जबकि इस सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में 8 दिसंबर को खेला जाएगा.