×

अंग्रेजों का भारत से सबसे बड़ा मुकाबला, दांव पर ऐतिहासिक टेस्ट मैच

यह मैच इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास का 1000वां मुकाबला होगा। इंग्लैंड की टीम इस समय विश्व टेस्ट रैंकिंग में पांचवें जबकि टीम इंडिया पहले स्थान पर काबिज है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 26, 2018 11:09 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार है। प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाज लय में लौटते नजर आए। टीम इंडिया के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया और सीरीज में धमाकेदार पारी खेलने के संकेत दिए।

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त को खेला जाने वाला पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का मैच ऐतिहासिक होने वाला है। यह मैच इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास का 1000वां मुकाबला होगा। इंग्लैंड की टीम इस समय विश्व टेस्ट रैंकिंग में पांचवें जबकि टीम इंडिया पहले स्थान पर काबिज है।

इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट का 1000वां मुकाबला

इंग्लैंड की टीम बर्मिंघम में भारत के साथ टेस्ट में उतरने के साथ ही 1000 टेस्ट खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। 999 टेस्ट खेलने वाली इंग्लैंड ने अब तक 357 मैच जीते हैं जबकि 297 में हार का सामना किया है। 345 मुकाबले ऐसे रहे जिसका कोई नतीजा नहीं निकला।

भारत के खिलाफ दांव पर इंग्लैंड का ऐतिहासिक टेस्ट

भारतीय टीम ने पिछली टेस्ट 10 में से 9 टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी भारत ने पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की थी। 2015 के बाद से अब तक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम को मात दी है।

टेस्ट रैंकिंग में भारत से पिछड़ा इंग्लैंड

भारतीय टीम नंबर वन टेस्ट टीम है उसके पास 125 अंक हैं और इंग्लैंड अंकों के लिहाज से भारत के काफी पीछे है। पांचवें नंबर की टेस्ट टीम इंग्लैंड के खाते में महज 97 अंक ही हैं।

TRENDING NOW