×

टेस्ट में स्टीव स्मिथ की बादशाहत होगी खत्म, कोहली बनेंगे नंबर वन!

विराट कोहली कप्तानी में भारत एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - July 30, 2018 8:04 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास टेस्ट में नंबर एक बनने का मौका है। कोहली 903 रेटिंग के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं, जबकि बॉल टैंपरिंग मामले में बैन चल रहे स्टीवन स्मिथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर होने के बावजूद अब भी नंबर एक पर कब्जा किए हुए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/birthday-special-james-anderson-most-often-bowled-out-sachin-tendulkar-730600″][/link-to-post]

स्मिथ की टेस्ट रेटिंग 929 है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। साल 2017 में स्मिथ ने 947 की टेस्ट रेटिंग हासिल की थी जो सर डॉन ब्रैडमेन (961) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा टेस्ट रेटिंग है। विराट और स्मिथ की रैंकिंग में केवल 26 अंको का अंतर है। कोहली को अगर स्मिथ को पीछे छोड़ना है कि उन्हें पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में कई बड़ी पारियां खेलने होंगी।

TRENDING NOW

साल 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर कोहली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इंग्लिश तेज गेंदबाजों खासकर कि जेम्स एंडरसन ने उन्हें खासा परेशान किया था। एंडरसन सीरीज के शुरू होने से पहले ही कोहली को लेकर कई तीखे बयान दे चुके हैं। बेहतर यही होगा कि कोहली उनका जवाब बल्ले से दें।