×

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम के संभावित ग्यारह खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली 4 गेंदबाजों की रणनीति अपना सकते हैं, ऐसे में रोहित शर्मा को टीम में जगह मिल सकती है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - September 21, 2016 5:55 PM IST

विराट कोहली के लिए सही टीम कंबीनेशन चुनना बड़ी चुनौती होगी © AFP
विराट कोहली के लिए सही टीम कंबीनेशन चुनना बड़ी चुनौती होगी © AFP

भारतीय टीम कानुपर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरने के साथ ही एक कीर्तिमान स्थापित करेगी। ग्रीन पार्क में भारतीय टीम अपना 500वां टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय टीम हर हाल में इस टेस्ट को यादगार बनाना चाहेगी और ऐसा करने के लिए जीत से बेहतर तरीका कुछ और नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम किस कंबीनेशन के साथ मैदान में उतरेगी। क्या शिखर धवन और रोहित शर्मा को अंतिम ग्यारह में जगह मिलेगी या चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर 3 पर विराट कोहली आएंगे। तो आइए भारतीय टीम के संभावित ग्यारह खिलाड़ियों के बारे में और टीम के बैटिंग आर्डर के बारे में जानते हैं।

बैटिंग:

टॉप आर्डर:
मौजूदा भारतीय टीम में पारी की शुरूआत के लिए 3 दावेदार हैं। लोकेश राहुल, मुरली विजय और शिखर धवन। इन तीनों में लोकेश राहुल का अंतिम ग्यारह में चुना जाना तय है। पिछले कुछ समय में राहुल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए उनको बाहर बैठाना मूर्खता होगी। इसका मतलब ये कि विजय या धवन में किसी एक को मौका मिलेगा। धवन को खुद को साबित करने के लिए इस सीरीज में परफॉर्म करना बहुत जरूरी है, अगर वो ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो उनको टीम से बाहर होना पड़ सकता है।

नंबर तीन की पोजीशन के लिए चेतेश्वर पुजारा पर सवाल खड़े किये जा रहे थे लेकिन दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर खुद को थोड़ा सुरक्षित कर लिया है, लेकिन नंबर 3 पर कब्जा जमाने के लिए उन्हे इंटरनेशनल लेवल पर भी परफॉर्म करना होगा। पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में तो रन बनाए हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ लगाया था। ऐसे में पुजारा के लिए भी परीक्षा का समय ही है, वैसे भी कप्तान कोहली ने रोहित पर ज्यादा विश्वास दिखाया है। पुजारा के घरेलू रिकॉर्ड को देखते हुए दर्शक उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर सकते हैं। [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट( प्रिव्यू): जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी टीम इंडिया]

मिडिल आर्डर:
नंबर 4 की पोजीशन कोहली के लिए सुरक्षित हैं, हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उन्होंने रोहित की जगह बनाने के लिए खुद को नंबर 3 पर उतारा था, जो की पूरी तरह गलत फैसला साबित हुआ। कोहली फिर से वही गलती नहीं करना चाहेंगे। नंबर 4 पर कोहली का होना टीम के मिडिल आर्डर को मजबूती देता है। कोहली के बाद अंजिक्य रहाणे का आना तय है। रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल कोटला के मैदान पर उन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने का कारनामा भी अंजाम दिया था। तो रहाणे टीम के नए मिस्टर भरोसेमंद की भूमिका को पूरी तरह निभा रहे हैं। रहाणे और कोहली की शानदार फॉर्म भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है। दोनों ही स्पिन और पेस के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, ऐसे में भारतीय मध्य क्रम काफी मजबूत दिखाई दे रहा है।

नंबर 6 के लिए कोहली रविचन्द्रन अश्विन और ऋृद्धिमान साहा दोनों में किसी एक को चुन सकते हैं। अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 2 शतक बनाकर नंबर 6 पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। कोहली भी अश्विन को इसी पोजीशन पर बल्लेबाजी कराना चाहते हैं तो अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। अश्विन अगर छठें नंबर पर आते हैं तो सातवें नंबर पर साहा आएंगे। साहा ने वेस्टइंडीज दौरे पर विकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी संभावनाओं को और बढ़ा दिया है। कप्तान कोहली ने भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए साहा की तारीफ की थी। [Also Read: न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज]

कोहली ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि वो 4 गेंदबाजों के साथ उतरने के सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा को टीम में मौका मिल जाएगा। रोहित अगर अंतिम 11 में आते हैं तो वो छठे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में अश्विन और साहा को एक-एक क्रम नीचे खिसकना पड़ सकता है। यानी साहा या अश्विन में कोई एक आठवें नंबर पर और रविन्द्र जडेजा नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे।

बॉलिंग:

कानपुर की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है, ऐसे में टीम इंडिया तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है। लेकिन अगर कोहली 4 गेंदबाजों की रणनीति के साथ उतरते हैं तो इसका मतलब होगा कि वो 3 स्पिनर के अलावा सिर्फ 1 तेज गेंदबाज को अंतिम ग्यारह में जगह देंगे। या फिर वो दो स्पिन गेंदबाजों के साथ दो तेज गेंदबाजों को भी उतार सकते हैं। स्पिनर के रूप में अश्विन और जडेजा का अंतिम ग्यारह में स्थान पक्का है। तीसरे स्पिनर के रूप में मिश्रा को चुन सकते हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार दोनों ही तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। ऐसे में इन दोनों यदि कोहली दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरते हैं तो भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी उनकी पहली पसंद होगें। यदि कोहली तीन स्पिनर की थ्योरी अपनाते हैं तो अकेले पेसर के रूप में शमी को चुनेंगे। इस स्थिती में भुवनेश्वर को बाहर पर बैठना पड़ सकता है। [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारत के पक्ष में रिकॉर्ड्स और आंकड़े]

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम के संभावित ग्यारह खिलाड़ी इस प्रकार है:

भारत:
लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविचन्द्रन अश्विन, ऋृद्धिमान साहा(विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार/ अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी।

TRENDING NOW

अन्य- मुरली विजय, उमेश यादव, ईशांत शर्मा।