×

भारत बनाम श्रीलंका, पहला टी20ः जानिए किन खिलाड़ियों के बीच जोर आजमाइश

पहले टी20 में दिलहारा फर्नांडो अपनी बाउंसर से शिखर धवन को टेस्ट कर सकते है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - February 8, 2016 6:25 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले के लिए कुछ खिलाड़ियों के बीच रोमांचक जंग होने की उम्मीद है © AFP (File Photo)
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले के लिए कुछ खिलाड़ियों के बीच रोमांचक जंग होने की उम्मीद है © AFP (File Photo)

भारतीय टीम पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका के साथ भिड़ेगी। वैसे तो दोनों टीमों में भारत का पलड़ा मजबूत दिख रहा है। लेकिन टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। तो जाहिर है भारतीय टीम भी श्रीलंका को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। पहला मैच जीतकर दोनों टीमें सीरीज में एक दूसरे पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहेंगी। भारत और श्रीलंका अब तक 6 बार टी20 एक दूसरे के आमने सामने आए हैं। इन 6 मुकाबलों में तीन बार बाजी भारत के हाथ लगी है तो तीन मौकों पर बाजी श्रीलंका ने मारी है। दोनों टीमें आखिरी बार टी20 विश्व कप 2014 के फाइनल में भिड़ी थी जहां श्रीलंका ने भारत को दूसरी बार टी20 विश्व चैंपियन बनने से रोक दिया था।

पुणे में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में दो-दो हाथ करने को तैयार है लेकिन कुछ खिलाड़ियों के बीच की भिड़ंत शानदार होगी। आइए जानते है दोनों टीमों के किन खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। ALSO READ: भारत बनाम श्रीलंका, पहला टी20ः जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी भारतीय टीम

1.रोहित शर्मा बनाम दुष्मंथा चमीरा:
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित से भारतीय टीम को इस सीरीज में भी अच्छे रनों की उम्मीद होगी। लेकिन दुष्मंथा चमीरा रोहित के मंसूबों पर पानी फेरने का प्रयास करेंगे। श्रीलंका की इस नई पेस सनसनी ने अभी तक अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि वो रोहित शर्मा के सामने क्या रणनीति अपनाते हैं, रोहित के साथ उनके शानदार मुकाबले की उम्मीद होगी।

2.शिखर धवन बनाम दिलहारा फर्नांडो:
शिखर धवन भी अपनी फॉर्म में वापस आ चुके हैं और इस सीरीज में भी अपनी मूछों को ताव देने को बेताब है। लेकिन श्रीलंका टीम में वापसी करने वाले दिलहारा फर्नांडो उनकी इस राह में सबसे बड़ा रोड़ा हैं। दुनिया जानती है कि धवन शार्ट पिच गेंदों पर सहज महसूस नहीं करते हैं और दिलहारा फर्नांडो को छोटी गेंदों का स्पेशलिस्ट माना जाता है। ऐसे में फर्नांडो धवन की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं।

3. युवराज सिंह बनाम सचित्रा सेनानायके:
लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिये हैं। युवराज विश्व कप फाइनल में श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने अपने खराब प्रदर्शन का हिसाब चुकता करना चाहेंगे। ऐसे में युवराज को रोकना श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। इसके लिए श्रीलंकाई टीम अपने सबसे चतुर टी20 गेंदबाज सेनानायके को युवराज सिंह के लिए बचा कर रखेगी। सेनानायके टी20 गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं और वो अपनी ऑफ स्पिन से युवराज को जल्दी से जल्दी पवेलियन भेजना चाहेंगे क्योंकि अगर युवराज विकेट पर टिक गए तो श्रीलंकाई गेंदबाजों की शामत आना तय है। ALSO READ: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित अंतिम एकादश

4. रविचन्द्रन अश्विन बनाम दिनेश चंडीमल:
भारतीय स्पिन लेजेंड और श्रीलंका के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के बीच भी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। अपनी टिकाउ बल्लेबाजी के लिए मशहूर चंडीमल को अश्विन की कैरम बॉल से बच कर रहना होगा। श्रीलंका के नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की गैरमौजूदगी में श्रीलंकाई बल्लेबाजी और टीम की बागडोर चंडीमल के हाथों में होगी। ऐसे में अश्विन चंडीमल को आउट कर श्रीलंकाई टीम के मनोबल पर सीधा वार कर सकते हैं।

TRENDING NOW

5.हार्दिक पांड्या बनाम थिसारा परेरा:
दोनों टीमों में विशेषज्ञ ऑलराउंडर की भूमिका हार्दिक पांड्या और थिसारा परेरा निभाएंगे। दोनों में काफी समानताएं है। दोनों ही मीडियम पेस गेंदबाजों होने के साथ-साथ निचले क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज है। ऐसे में इन दोनों में एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी होगी।