×

भारत बनाम श्रीलंका, पहला टी20ः जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी भारतीय टीम

श्रीलंका को सीरीज में हरा कर भारतीय टीम नंबर एक की पोजीशन को बरकरार रखना चाहेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - February 8, 2016 1:01 PM IST

भारतीय टीम नंबर एक का ताज बरकरार रखना चाहेगी @ Getty Images
भारतीय टीम नंबर एक का ताज बरकरार रखना चाहेगी @ Getty Images

हालिया टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराने वाली भारतीय टीम मंगलवार को पुणे में श्रीलंका के साथ पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने फॉर्म को श्रीलंका के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी। मौजूदा समय में भारत टी20 में नंबर एक टीम है जबकि श्रीलंका तीसरे नंबर पर है। इस सीरीज में दोनों टीमों में नंबर 1 बनने की होड़ भी लगेगी। भारतीय टीम सीरीज जीत कर नंबर एक की पोजीशन पर बरकरार रहना चाहेगी तो श्रीलंका भारत को सीरीज में मात देकर नंबर 1 टीम बनने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम अपनी हालिया सीरीज में कंगारू टीम को करारी मात देकर आत्मविश्वास से भरी हुई है। जबकि श्रीलंका टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-2 से हार कर यहां आई है। दोनों टीमें  पहला मैच जीतकर बढ़त बनाना चाहेगी।

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया है लेकिन इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाजी बहुत मजबूत दिख रही है। विराट की जगह टीम अंजिक्य रहाणे या मनीष पांडे को आजमा सकती है। शिखर धवन और रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में है और भारतीय टीम उनसे शानदार शुरूआत की उम्मीद करेगी। रहाणे के ऊपर विराट की कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी। सुरेश रैना ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी फॉर्म वापस पा चुके है। कंगारू टीम के खिलाफ तीसरे टी20 में युवराज ने अंतिम ओवर में पुराने युवराज के अंदाज की याद दिलाई थी। युवी उसी अंदाज को यहां भी जारी रखना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया में युवराज को बल्लेबाजी का बहुत मौका नहीं मिला था तो कप्तान धोनी इस सीरीज में युवराज को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं। धोनी और हार्दिक पांड्या अंतिम ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते है। ALSO READ: भारतीय टीम को शीर्ष पर बने रहने के लिए श्रीलंका को श्रृंखला में हराना होगा

गेंदबाजी की बात करें तो धोनी अश्विन और जडेजा की जोड़ी पर भरोसा करेंगे। अगर धोनी हरभजन को टीम में जगह देते हैं तो अश्विन और जडेजा में किसी एक को बाहर बैठना होगा। युवराज की स्पिन का इस्तेमाल भी धोनी कर सकते हैं युवराज ने ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अच्छी गेंदबाजी की थी। तेज गेंदबाजी की कमान अनुभवी नेहरा और युवा बुमराह के कंधों पर होगी। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी।

सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले श्रीलंकाई टीम को तगड़ा झटका लग चुका है। श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान पहले मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टीम को उनकी कमी खल सकती है। इसके अलावा श्रीलंका को कप्तान के रूप में एंजेलो मैथ्यूज की सेवाएं भी नहीं मिल पाएगी। इस दौरे पर टीम की बागडोर दिनेश चंडीमल के हाथों में होगी।

श्रीलंकाई टीम के पास टीम में कुछ बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम को चौंका सकते है। हालिया सीरीज में दुष्मंथा चमीरा और मिलिंदा सिरीवर्धना ने प्रभावित किया था। श्रीलंका टीम को इन युवा खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। सचित्रा सेनानायके, थिसारा परेरा और टीम में वापसी करने वाले दिलहारा फर्नांडो भारतीय विकेटों पर खेलने के अपने अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे। ALSO READ: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे का फुल स्कोरकार्ड

दोनों टीमें इस प्रकार है:

भारत:
शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, पवन नेगी, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार।

TRENDING NOW

श्रीलंका:
दिनेश चंडीमल(कप्तान), दुष्मंथा चमीरा, निरोशन डिकवेलास, तिलकरत्ने दिलशान, मिलिंदा सिरीवर्धना, असिला गुनारत्ने, दनुष्का गुनाथिलिका, चमारा कपूगेदरा, थिसारा परेरा, बीनूरा फर्नांडो, दिलहारा फर्नांडो, सीकुग प्रसन्ना, कसुन रजिथा, सचित्रा सेनानायके, दासुन शानाका, जेफ्री वांडरसे।