×

बैंगलुरू अब भी मुंबई के करिश्‍माई प्रदर्शन को दोहरा सकती है

बैंगलुरू को चौथे मुकाबले में राजस्‍थान के खिलाफ मंगलवार को 7 विकेट से हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 3, 2019 10:19 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली की अगुवाई वाली बैंगलुरू की टीम इंडियन टी-20 लीग के मौजूदा सीजन में लगातार चार मुकाबले हार चुकी है।

बैंगलुरू को चौथे मुकाबले में राजस्‍थान के खिलाफ मंगलवार को 7 विकेट से हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा। कोहली की टीम आठ टीमों के प्‍वाइंट्स टेबल में इस समय सबसे निचले क्रम पर है।

पढ़ें: विराट कोहली इंडियन टी20 लीग में बतौर कप्‍तान अपने 100वें मैच को यादगार बनाने से चूके

अब सवाल ये है कि क्‍या कोहली की सेना मुंबई के उस करिश्‍मे को दोहरा सकती है जो उसने 2015 में किया था। दरअसल, उस समय मुंबई को भी लगातार चार मुकाबलों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। लेकिन टीम बाद में जीत की पटरी पर लौट आई और उसने प्‍लेऑफ में जगह बनाते हुए फाइनल में प्रवेश किया और वहां उसने खिताब भी अपने नाम कर लिया।

मुंबई ने उस वर्ष खिताबी मुकाबले में चेन्‍नई को 41 रन से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

पढ़ें: ‘टीम के शानदार प्रयास के चलते जीत दर्ज करने में सफल रहे’

सितारों से सजी बैंगलुरू की टीम अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। उसने मुंबई और राजस्‍थान से दो नजदीकी मुकाबले खेले लेकिन चेन्‍नई और हैदराबाद के खिलाफ बैंगुलरू को करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी टीम को लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हो।

लगातार 5 मैच गंवा चुकी हैं ये टीमें

आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार नहीं हो रहा है जब कोई टीम लगातार चार मैच हार चुकी हो। इससे पहले डेक्‍कन चार्जर्स (अब सनराइजर्स हैदराबाद), दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स (अब दिल्‍ली कैपिटल्‍स) और मुंबई लगातार 5-5 मैच हार चुकी हैं।

वर्ष 2012 में डेक्‍कन ने अपने शुरुआती पांच मैच गंवा दिए थे। उसका छठा मैच रद्द को गया था जबकि उसने अपने सातवें मैच में पहली जीत दर्ज की थी। इसके एक साल बाद दिल्‍ली को भी लगातार पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था जिसमें सुपर ओवर भी शामिल था।

TRENDING NOW

वर्ष 2014 में मुंबई को शुरुआती पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद टीम ने जबरदस्‍त वापसी की और लीग में चौथे स्‍थान पर फीनिश किया था। मुंबई की टीम प्‍लेऑफ में पहुंचने में सफल रही लेकिन एलिमिनेटर में चेन्‍नई से हार गई थी।