×

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में ये होंगे भारतीय टीम के संभावित 11 खिलाड़ी

दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में हो रहे दूसरे वनडे में सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी भारतीय टीम।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - October 20, 2016 7:30 AM IST

कोटला वनडे में नहीं खेलेंगे सुरेश रैना। © Getty images
कोटला वनडे में नहीं खेलेंगे सुरेश रैना। © Getty images

भारत न्यूजीलैंड के पहले वनडें मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बना ली। धर्मशाला में हुए पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। पूरी कीवी पारी 190 रनों पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 55 रन टॉम लेथम ने बनाए, लेथम ने टिम साउदी के साथ मिलकर कीवी पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से विराट कोहली ने मैच विनिंग पारी खेली और 33 ओवर में ही भारत को जीत दिला दी। अगला वनडे मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में स्टेडियम में है। भारताय टीम इस मैच में अपने मैच विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी या फिर नए खिलाड़ियों को मौका देगी ये अभी पक्का नहीं है। तो आइए जानते हैं कि दूसरे वनडे में कौन होंगे भारत के संभावित 11 खिलाड़ी। जानिए किन टीमों के खिलाफ एमएस धोनी ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

शीर्ष क्रम: पिछले वनडे में उम्मीद की जा रही थी कि कप्तान धोनी रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे को भेजेंगे लेकिन धोनी ने रहाणे को आगे खेलने का मौका दिया। यूं तो रहाणे मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं पर आईपीएल में रहाणें ने कई बार सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। धर्सशाला वनडे में भी रहाणे ने लंबी तो नहीं पर 34 गेंदों पर 33 रनों की एक अच्छी पारी खेली थी। अगले वनडे में भी धोनी रहाणे को ही पहले भेजेंगे ये बात निश्चित है। वहीं तीसरे नंबर पर कोहली से बेहतर बल्लेबाज ने भारतीय टीम में और कोई नहीं है। इसलिए कोटला वनडे में जो कि कोहली का होम ग्राउंड है कोहली से एक धमाकेदार पारी की पूरी उम्मीद है। ये भी पढ़ें गौतम गंभीर ने कहा मैं और विराट कोहली अच्छे दोस्त

मध्य क्रम: कल के वनडे में सुरेश रैना के खेलने को लेकर पहले असमंजस की स्थिती थी, वहीं रैना के अभ्यास सत्र में भाग लेने के बाद आशंकाए और बढ़ने लगीं। लेकिन देर शाम तक बीसीसीआई की तरफ से यह बात साफ कर दी गई कि रैना अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं उन्हें और आराम की जरूरत है। इसके बाद यही उम्मीद है कि मध्य क्रम की जिम्मेदारी मनीष पांडे, एमएस धोनी और केदार जाधव संभालेंगे। उम्मीद ये भी है कि धोनी बल्लेबाजी क्रम में खुद को और आगे रखें। हो सकता है कोटला में दर्शकों को धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखें। याद दिला दें कि पहले वनडे में धोनी 21 रनों पर रन ऑउट हो गए थे।

निचला क्रम: पहले वनडे मैच में भारत ने 17 ओवर बाकी रहते ही मैच जीत लिया था जिससे निचले क्रम को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। हालांकि हार्दिक ने अपने पहले वनडे में गेंद से कमाल किया था और तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। हार्दिक एक अच्छे बल्लेबाज भी है जो आसानी से सातवें नंबर पर खेल सकते हैं। अगले वनडे में हार्दिक के बल्ले का कमाल भी देखने को मिल सकता है। वहीं अक्षर पटेल भी निचले क्रम को संभालने में हार्दिक का साथ दे सकतें हैं। पटेल हालांकि उस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन दूसरे वनडे में वह गेंद और बल्ले दोनो से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

स्पिन गेंदबाजी: भारतीय टीम की सबसे सफल स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में भारतीय स्पिन गेंदबाजी का मोर्चा संभाला अमित मिश्रा ने और क्या खूब गेंदबाजी की। मिश्रा ने धर्मशाला में 8.5 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट लिए। मिश्रा ने यह साबित कर दिया कि अश्विन और जडेजा के टीम में न रहने पर भी टीम के एक बेहतरीन स्पिनर रहेगा। अगले मैच में भी मिश्रा कीवी बल्लेबाजों को अपनी गेंद से परेशान करते दिखेंगे। अक्षर पटेल के रूप में टीम में एक और स्पिनर गेंदबाज मौजूद है, पहले मैच में भले ही अक्षर को विकेट न मिलें हो पर उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की थी इसलिए कप्तान उनपर फिर से भरोसा करेंगे।

तेज गेंदबाजी: कोटला की पिच भी धर्मसाला की तरह ही तेज गेंदबाजों की मददगार है तो मुमकिन है कि एक बार फिर तेज गेंदबाजों का दबदबा मैच में दिखे। भारत के पास इस समय तीन बेहतरीन तेज गेंदबाज है, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव। पहले वनडे में हार्दिक ने तीन और उमेश ने दो विकेट लिए थे। बुमराह को कोई विकेट नहीं मिल पाया था लेकिन इससे बुमराह की आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी पर कोई फर्क नहीं पड़ता इसलिए धोनी इसी कॉम्बिनेशन के साथ आज मैदान पर उतरेंगे।

संभावित अंतिम एकादश कुछ इस प्रकार रहेंगे:

TRENDING NOW

रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, एमएस धोनी, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, अमित मिश्रा।