×

आईपीएल 10 नीलामी में क्या खरीदना चाहेगी कोलकाता नाइटराइडर्स, जानें

कोलकाता को विदेशी तेज गेंदबाज और ऑलराउंडरों की जरूरत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - February 17, 2017 12:06 PM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स © AFP
कोलकाता नाइटराइडर्स © AFP

कोलकाता नाइटराइडर्स पिछले सीजन में चौथे नंबर पर रही थी। इस बार केकेआर ने छह विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इसके अलावा एंटी डोपिंग कोड के उल्लंघन के कारण उन्हें ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी खोना पड़ा है। उनके पास 14 के समूह में कुल तीन विदेशी खिलाड़ी बचे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वे इस बिकवाली में जमकर खरीददारी करेंगे। वर्तमान में कोलकाता टीम कुल 14 खिलाड़ी खरीद सकती है। जिसमें वह 6 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है। उनके पास खर्च करने के लिए 19.75 करोड़ रुपए हैं।

क्या है कोलकाता की मजबूती: गौतम गंभीर(कप्तान), रॉबिन उथप्पा(विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, यूसुफ पठान, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, उमेश यादव

टीम को मजबूती देने के लिए और क्या चाहिए? वर्तमान परिदृश्य के मुताबिक उन्हें दो विदेशी ऑलराउंडर्स की जरूरत है जिसमें उनके पास सिर्फ शाकिब ही है। इसके अलावा उनके पास एक ही विदेशी मध्यक्रम बल्लेबाज(क्रिस लिन) है। वहीं विदेशी तेज गेंदबाज और स्पिनर के रूप में उनके पास एक ही खिलाड़ी सुनिल नरेन मौजूद है। इसके अलावा उनके पास दो घरेलू तेज गेंदबाज और एक स्पिनर स्क्वाड में मौजूद है। [ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017 नीलामी में क्या खरीदना चाहेगी मुंबई इंडियंस, जानें]

किनको खरीदने पर होंगी नजरें? वर्तमान परिदृश्य के मुताबिक वे बेन स्टोक्स, कोरी एंडरसन, मोहम्मद नबी जैसे विदेशी ऑलराउंडरों पर अपना दांव खेल सकते हैं। इसके अलावा विदेशी बल्लेबाजों में उनकी नजरें एलेक्स हेल्स व निकोलस पूरन को खरीदने पर होंगी। विदेशी तेज गेंदबाजों में वे ड्वेन प्रिटोरियस और टाइमल मिल्स पर बोली लगा सकते हैं। इसके अलावा टीम में अच्छे स्पिनर की कमी पूरी करने के लिए वे इमरान ताहिर को जरूर खरीदना चाहेंगे।

TRENDING NOW

वहीं भारतीय तेज गेंदबाजों में वे टी नटराजन, अस्विन क्रिस्ट, मोहम्मद सिराज पर अपना दांव खेल सकते हैं। वहीं हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 में जानदार प्रदर्शन करने वाले सदाबहार इंडियन ऑलराउंडर इरफान पठान को खरीदने को लेकर केकेआर दांव खेल सकती है।