×

भुवनेश्वर कुमार ने दूसरी बार किया पर्पल कैप पर कब्जा, जाने 10 सालों में कौन रहे आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो ने दो बार पर्पल कैप जीती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - May 22, 2017 1:01 PM IST

भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो बार पर्पल कैप जीती है © BCCI & AFP
भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो बार पर्पल कैप जीती है © BCCI & AFP

आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर भुवनेश्वर कुमार दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने दो बार पर्पल कैप अपने नाम की है। भुवी ने इस साल 14 मैचों में कुल 26 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, राइजिंग पुणे सुपरजायंट के जयदेव उनादकट आखिरी मैच तक उनके काफी करीब थे लेकिन वह दो विकेट से भुवनेश्वर के पीछे रह गए। उनादकट ने 12 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। आईपीएल के 10वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में विजेता टीम मुंबई इंडियंस के दो प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिचेल मैकेलेनिघन हैं। बुमराह ने 16 मैचों में 20 विकेट लिए हैं, वहीं मैक्कलेनिघन ने 14 मैचों में 19 विकेट झटके हैं। पाचंवें स्थान पर भी पुणे के ही इमरान ताहिर 18 विकेटों से साथ मौजूद हैं।

आईपीएल 2017 में सबसे ज्याद विकेट लेने वाले गेंदबाज:

खिलाड़ी टीम  मैच विकेट
भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 14 26
जयदेव उनादकट राइजिंग पुणे सुपरजायंट 12 24
जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस 16 20
मिचेल मैक्कलेनाघन मुंबई इंडियंस 14 19
इमरान ताहिर राइजिंग पुणे सुपरजायंट 12 18

भुवनेश्वर ने पिछले सीजन में भी पर्पल कैप पर कब्जा किया था। वहीं इस सीजन की शुरुआत से ही उन्होंने पर्पल कैप पर पकड़ बना रखी थी। 2016 के आईपीएल सीजन में भुवनेश्वर ने 17 मैचों में 23 विकेट चटकाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया था। वहीं 2015 के आईपीएल सीजन में पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो के पास थी। वह निलंबत होने से पहले चेन्नई का आखिरी सीजन था। इसके बाद ब्रावो गुजरात लायंस टीम का हिस्सा बन गए। हालांकि, अगले आईपीएल सीजन में चेन्नई फ्रेंचाइजी की वापसी हो जाएगी। 2014 में भी पर्पल कैप पर चेन्नई सुपर किंग्स के ही मोहित शर्मा का कब्जा था। मोहित ने 16 मैचों में कुल 23 विकेट लिए थे। इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए भी मोहित ने अच्छा प्रदर्शन किया है। [ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर का ऑरेंज कैप पर कब्जा, जानिए 10 सालों में कौन-कौन बना सबसे बड़ा ‘रन’वीर]

TRENDING NOW

खिलाड़ी टीम मैच विकेट सीजन
भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 14 26 2017
भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 17 23 2016
ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 17 26 2015
मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स 16 23 2014
ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 18 32 2013
मॉनी मार्केल दिल्ली डेयरडेविल्स 16 25 2012
लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 16 28 2011
प्रज्ञान ओझा डेक्कन चार्जर्स 16 21 2010
आर पी सिंह डेक्कन चार्जर्स 16 23 2009
सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स 11 22 2008

आईपीएल 2013 में भी ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। भुवनेश्वर के अलावा ब्रावो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार पर्पल कैप जीती है। आईपीएल के छठवें सीजन में ब्रावो ने 18 मैचों में कुल 32 विकेट लिए थे। जो अब तक आईपीएल के किसी भी सीजन में लिए सबसे ज्यादा विकेट हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने लगातार तीन साल पर्पल कैप पर कब्जा बनाए रखा। साल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के मोर्ने मोर्कल ने 16 मैचों में 25 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। 2011 में पर्पल कैप मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा के नाम रही थी। 2010 में डेक्कन चार्जर्स के प्रज्ञान ओझा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। वहीं 2009 में भी पर्पल कैप डेक्कन चार्जर्स के आर पी सिंह के पास थी। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए सोहल तनवीर ने पर्पल कैप जीती थी। हालांकि, अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध है।