×

आईपीएल-10, हाईलाइट्स हिंदी में: संजू सैमसन के धमाकेदार शतक की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहली जीत दर्ज की

दिल्ली ने ने 97 रनों से राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराया, जहीर खान-अमित मिश्रा ने लिए तीन-तीन विकेट।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - April 11, 2017 11:55 PM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 97 रनों से हराया  © AFP
दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 97 रनों से हराया © AFP

नमस्कार आपका स्वागत है क्रिकेटकंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में, आज हम आपको राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स मैच के लाइव एक्शन की अपडेट देगे। पुणे और दिल्ली दोनों ही टीम अपने पिछले मैच हार चुकी है और इस मैच से दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में जीत से वापसी करना चाहेंगी। पुणे टीम स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में अपना पहला मैच जीती थी लेकिन दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर दिल्ली बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला मैच हारी थी और ये टूर्नामेंट में दिल्ली की दूसरा मैच है।

पुणे की कमजोर गेंदबाजी: कप्तान स्टीवन स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, एम एस धोनी और मनोज तिवारी ये पुणे सुपरजायंट के बल्लेबाज हैं जो कि इस टीम को मजबूती देते हैं लेकिन पुणे की गेंदबाजी उसकी चिंता का सबब बनी हुई है। लेग स्पिनर इमरान ताहिर और मीडियम गेंदबाज रजत भाटिया के अलावा कोई भी गेंदबाज अपना दम नहीं दिखा सका है। अशोक डिंडा ने 2 मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया है और उनका इकॉनमी रेट 11.85 है। डेन क्रिश्चन ने भी पिछले मुकाबले में 2 ओवर में 24 रन लुटाए। बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी तो अच्छी है लेकिन उनकी गेंदबाजी में दम नहीं नजर आता, दो मुकाबलों में स्टोक्स का इकॉनमी रेट 8.50 है। [ये भी पढ़ें: हार के जख्मों को भरने उतरेंगी दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट]

TRENDING NOW

दिल्ली की बिखरी बल्लेबाजी: एक ओर जहां पुणे सुपरजायंट की गेंदबाजी कमजोर है वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी में दम नहीं दिख रहा। पहले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 158 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 15 रनों से मैच हार गई। बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 36 गेंद में 57 रन बनाए, बाकी दूसरे बल्लेबाजों ने फीका प्रदर्शन किया। आदित्य तरे, सैम बिलिंग्स, करुण नायर और संजू सैमसन फ्लॉप रहे। हालांकि दिल्ली की गेंदबाजी शानदार रही, क्रिस मॉरिस ने 3 और कप्तान जहीर खान ने 2 विकेट चटकाए। स्पिनर शाहबाज नदीम ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए और एक विकेट झटका।