×

19 साल के मावी ने बिखेरी गंभीर की गिल्लियां, दिग्गज रह गए दंग

अंडर-19 विश्व कप में तेज रफ्तार गेंद से सबका ध्यान खींचने वाले शिवम मावी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर को सोमवार खेले गए मुकाबले में बोल्ड कर दिया। अनुभवी गंभीर युवा मावी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - April 17, 2018 1:52 PM IST

आईपीएल के 11वें सीजन में युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अपनी प्रतिभा से सबको दंग किया है। अंडर-19 विश्व कप में तेज रफ्तार गेंद से सबका ध्यान खींचने वाले मावी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर को सोमवार खेले गए मुकाबले में बोल्ड कर दिया। अनुभवी गंभीर युवा मावी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से इस सीजन में कप्तानी करने उतरे गौतम गंभीर काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं। गंभीर को कोलकाता के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अपनी रफ्तार और स्विंग से चकमा दिया। गंभीर का अनुभव युवा की कलात्मकता के आगे फीका पड़ गया।

कोलकाता के खिलाफ मैच में बोल्ड होने के बाद गौतम गंभीर © IANS
कोलकाता के खिलाफ मैच में बोल्ड होने के बाद गौतम गंभीर © IANS

 

दिल्ली के कप्तान का विकेट इस युवा ने उस समय अपनी टीम को दिलाया जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। तीसरे ओवर की छठी गेंद पर गंभीर तेज रफ्तार से आती मावी की गेंद को कट करने के चक्कर में बोल्ड हो गए। इस विकेट के देखने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव ने युवा की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की।

TRENDING NOW

अंडर-19 विश्व कप में भी जब शिवम मावी ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी कर कई दिग्गजों को हैरान किया था। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग के नाम शामिल हैं।