×

आईपीएल 2018 (प्रिव्यू): अजेय सनराइजर्स हैदराबाद को कड़ी चुनौती देगी कोलकाता नाइट राइडर्स

हैदराबाद टीम अपने दोनों मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - April 14, 2018 10:30 AM IST

नए कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में लगातार दो मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर पहुंच चुकी सनराइजर्स हैदराबाद आज कोलकाता नाइट राइडर्स  के घरेलू मैदान पर उसके खिलाफ खेलेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स भी दिनेश कार्तिक की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने ईडन गार्डन्स पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था लेकिन दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता को करीबी हार का सामना करना पड़ा। केकेआर हैदराबाद के खिलाफ मैच के जरिए एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद को इस आईपीएल सीजन की सबसे संतुलित टीम कहना गलत नहीं होगा। टीम में केन विलियमसन, शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा जैसे शानदार बल्लेबाजों के साथ भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और सिद्धार्थ कॉल जैसे गेंदबाज भी हैं। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में भुवनेश्वर चोट के चलते नहीं खेले थे और उनकी जगह टीम में शामिल हुए संदीप शर्मा ने भी शानदार गेंदबाजी की थी। इससे साफ है कि हैदराबाद के पास मजबूत टीम के साथ साथ एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ भी है। कोलकाता के खिलाफ मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में भुवी की वापसी हो सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, राशिद खान, बिली स्टेनलेक, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कॉल।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में कोलकाता टीम के बल्लेबाजों की प्रदर्शन खराब रहा था। क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा और कप्तान दिनेश कार्तिक सस्ते में आउट हो गए थे, आंद्रे रसेल ने जरूर धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। हैदराबाद के घातक गेंदबाजों के खिलाफ टीम को मजबूत रणनीति बनानी होगी। कोलकाता के गेंदबाज चेन्नई के खिलाफ 204 का स्कोर भी नहीं बचा पाए। विनय कुमार, पीयूष चावला, आंद्रे रसेल और टॉम कर्रन सभी ने रन लुटाए। हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए केकेआर अनुभवी मिचेल जॉनसन को प्लेइंग इलेवन में वापस ला सकती है।

TRENDING NOW

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, सुनील नारायण, विनय कुमार, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, कुलदीप यादव, नीतीश राणा, टॉम कर्रन/ मिचेल जॉनसन, रिंकु सिंह।