×

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-राजस्थान रॉयल्स के बीच करो या मरो का मुकाबला

राजस्थान और बैंगलोर को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - May 19, 2018 12:21 PM IST

आज इंडियन प्रीमियर लीग के 53वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक तरह से नॉकआउट मुकाबला होगा। दोनों ही टीमें फिलहाल 12-12 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं लेकिन आज के मैच में जीत हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ के और करीब पहुंच जाएगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर लगभग खत्म हो जाएगा। हालांकि केवल इस मैच से मिले 2 प्वाइंट से विजेता टीम की जगह प्लेऑफ में पक्की नहीं होगी, आखिरी फैसला बाकी टीमों के नतीजों और नेट रन रेट पर निर्भर करेगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम खराब शुरुआत के बाद पिछले तीन मुकाबले लगातार जीतकर प्लेऑफ की मजबूत दावेदार बन गई है। एबी डिविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी और उमेश यादव की घातक गेंदबाजी टीम की सबसे बड़ी ताकत है। वहीं हाल ही में टीम में शामिल हुए मोइन अली भी गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तान विराट कोहली भी लय में नजर आ रहे हैं। निचले क्रम में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने पिछले मैच में 40 रनों की अहम पारी खेली थी। आरसीबी टीम फिलहाल काफी संतुलित लग रही है, ऐसे में कप्तान कोहली राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं चाहेंगे।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोईन अली, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, सरफराज खान, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

लगातार तीन मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी के खिलाफ मैच में राजस्थान टीम के साथ उनके सबसे सफल बल्लेबाज जोस बटलर नहीं होंगे, बटलर को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है और इस वजह से वो स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में बल्लेबाजी क्रम की जिम्मेदारी संजू सैमसन और कप्तान अजिंक्य रहाणे पर आ जाएगी। पिछले मैच में रहाणे ने युवा राहुल त्रिपाठी को सलामी बल्लेबाजी के लिए उतारा था और उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। वहीं बटलर की जगह डार्सी शॉर्ट की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।

बटलर के साथ साथ राजस्थान टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी इंग्लैंड लौट चुके हैं, ऐसे में रहाणे या तो हैनरिक क्लासें को टीम में शामिल कर बल्लेबाजी को अतिरिक्त मजबूती देना चाहेंगे या फिर श्रेयस गोपाल को शामिल कर टीम में ऑलराउंडर विकल्प रखना चाहेंगे। बटलर की गैर मौजूदगी में विकेटकीपिंग का जिम्मा संजू सैमसन संभालेंगे।

TRENDING NOW

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: राहुल त्रिपाठी, डार्सी शॉर्ट, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हैनरिक क्लासें/श्रेयस गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, ईश सोढी, जोफ्रा ऑर्चर, अनुरीत सिंह।