×

...तो इस वजह से अंपायर पर भड़के थे विराट कोहली

मुंबई इंडियंस से मिले 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोहली ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा पर दूसरी छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। 19वें ओवर में बैंगलौर की गेंदबाजी के दौरान एक बात पर कोहली इतना भड़के की अंपायर के पास पहुंच गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - April 18, 2018 4:02 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली बल्ले से जितना आक्रमक होते हैं, फील्डिंग के दौरान भी वैसे ही हैं। जरा सी गलती उनके पारे को चढ़ा देती है और उसके लिए वह किसी से भी उलझने को तैयार हो जाते है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ थर्ड अंपायर के एक फैसले से नाखुश कोहली ने फील्ड अंपायर से नाराजगी जाहिर की।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को मिली करारी शिकस्त से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली बेहद खफा हैं। मुंबई से मिले 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोहली ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा पर दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे। हार से नाराज कोहली ने मैच के बाद अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ऑरेंज कैप पहनने के मना कर दिया।

आखिर किस बात पर भड़के थे कोहली

मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर की एक गेंद पर फील्ड अंपायर ने हार्दिक पांड्या को आउट करार दिया। रीव्यू लिए जाने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला नॉट आउट में बदल दिया। रिप्ले में देखने पर पता चला की गेंद बल्ले को छू कर जा रही है। स्क्रीन पर यह देखने के बाद विराट हैरान हो गए। विराट मैदान पर खड़े अंपायर से पास गए और उनसे इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की। कोहली अंपायर से कड़े शब्दों में बात करते दिखाई दिए।

जीवनदान के बाद पांड्या ने दो छक्के जडे़
नॉट आउट दिए जाने के बाद हार्दिक पांड्या ने मौके का भरपूर फायदा उठाया। अगली 2 गेंद में उन्होंने 2 शानदार छक्का लगाया। पांड्या ने 5 गेंद पर 17 रन की उपयोगी पारी खेल टीम के स्कोर को 214 तक पुहंचाया।

TRENDING NOW