×

आईपीएल में पहली बार उतरेंगे ये 5 विदेशी धुरंधर, पलट देते हैं मैच

आईपीएल के 12वें सीजन में इस बार कुछ नए विदेशी धुरंधर मैदान पर उतरेंगे, जो अकेले दम पर मैच को पलट देते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 22, 2019 11:21 AM IST

टी20 के रोमांच इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में ज्यादातर बल्लेबाजों का ही बोलबाला देखने को मिलता है। आईपीएल के 12वें सीजन में इस बार कुछ नए विदेशी धुरंधर मैदान पर उतरेंगे। ये वो खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच को पलट देते हैं।

एश्टन टर्नर (राजस्थान रॉयल्स)

भारत के खिलाफ मोहाली वनडे में एश्टन टर्नर की आतिशी बल्लेबाजी भला कौन भूल सकता है। महज 43 गेंद पर 84 रन की नाबाद पारी से टर्नर ने रातो रात हंगामा मचा दिया था। ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर आईपीएल में आगाज करने वाला है। राजस्थान रॉयल्स ने एश्टन को 50 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है। राजस्थान के लिए यह खिलाड़ी तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।

शिमरन हेटमेयर (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

अंडर 19 क्रिकेट से उभरकर निकले तूफानी विंडीज बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से खेलेंगे। पिछले साल अक्टूबर में भारत के दौरे पर आए हेटमेयर ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया था। उन्होंने पहले मैच में 78 गेंद पर 106 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे मुकाबले में 94 रन बनाए थे। आरसीबी ने 4.2 करोड़ रुपये में हेटमेयर को खरीदा। (पढ़ें:- क्या कहता है CSK और RCB के बीच हुए IPL मुकाबलों का रिकॉर्ड)

सैम कर्रन (किंग्स इलेवन पंजाब)

इंग्लैंड के उभरते हुए तेज गेंदबाज सैम कर्रन भी इस बार अपना पहला आईपीएल खेलेंगे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सैम ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। महज 20 साल के इस इंग्लिश खिलाड़ी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपये में देकर टीम में शामिल किया है।

जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद)

इंग्लैंड के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2019 में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते नजर आएंगे। बेयरस्टो को 2.2 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा है। विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो वनडे और टेस्ट में 6 शतक लगा चुके हैं।

जेसन बेहरेनडॉर्फ (मुंबई इंडियंस)

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ की बोली लगाकर पिछले सीजन में खरीदा था। चोटिल होने की वजह से वह आईपीएल 2018 में नहीं खेल पाए थे। 12वें सीजन में यह तेज गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने को बेताब होगा।