×

IPL 2019: फॉर्म में लौटा गब्बर, दिल्ली की लगातार दूसरी जीत

कोलकाता के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए शिखर धवन ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 13, 2019 10:22 AM IST

दिल्ली और कोलकाता के बीच ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 26वें मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली। धवन की ये पारी विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। हालांकि इस मैच में धवन की अर्धशतकीय पारी के अलावा भी कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।

शुभमन गिल:

कोलकाता टीम ने दिल्ली के खिलाफ घरेलू मैच में अपने बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव किया। कप्तान दिनेश कार्तिक ने क्रिस लिन और सुनील नरेन की जगह जो डेन्ली और शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करने भेजा। कह सकते हैं कि उनका ये कदम 50 प्रतिशत सफल रहा। डेन्ली पहली ही गेंद पर ईशांत शर्मा का शिकार बने लेकिन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। अब तक खेले गए मैचों में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए गिल ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली थी लेकिन उन्हें शीर्ष क्रम में भेजने का फैसला सही साबित हुआ। गिल ने 39 गेंदो में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। जिसकी बदौलत कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए।

रसेल बनाम रबाडा:

जिस मुकाबले को देखने के लिए दिल्ली और कोलकाता के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो था आंद्रे रसेल और कगीसो रबाडा का मुकाबला। कह सकते हैं इस बार जीत रसेल की हुई। रसेल ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 21 गेंदो पर 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 45 रन जड़े। रसेल ने रबाडा के खिलाफ खेले दो ओवरों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए।

19वें ओवर में क्रिस मॉरिस की गेंद पर वो रबाडा के हाथों ही कैच आउट हुए लेकिन उनका विकेट रबाडा के खाते में नहीं गया। वहीं रबाडा इस मैच में थोड़े महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिए और मैच में कीमो पॉल (4/46/2) के बाद दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बने।

शिखर धवन:

टूर्नामेंट में अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए धवन ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर शानदार अर्धशतक जड़ा। लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली टीम के लिए पारी की शुरुआत करने आए धवन ने पृथ्वी शॉ के साथ पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। तीसरे ओवर में शॉ के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी सस्ते में आउट हो गए। जिसके बाद धवन ने पारी की जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने 63 गेंदो पर 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए और दिल्ली को जीत तक पहुंचाने के बाद ही पवेलियन लौटे।

रिषभ पंत:

दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कोलकाता के खिलाफ मैच में अच्छी पारी खेली लेकिन पंत एक बार फिर फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सके, जैसे कि कोच रिकी पोंटिंग ने उम्मीद की थी। 31 गेंदो पर 46 रनों की पारी खेलकर पंत 18वें ओवर में नितीश राणा की गेंद पर कैच आउट होकर नाबाद लौटने से चूक गए।

कोलकाता की गेंदबाजी में नहीं दिखा असर:

TRENDING NOW

सुनील नरेन की गैर मौजूदगी में दिल्ली के खिलाफ कोलकाता का गेंदबाजी अटैक फीका नजर आया। कोलकाता के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और पीयूष चावला एक भी विकेट नहीं ले पाए और इसका असर मैच के नतीजे पर पड़ा। मैच के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन्हें गेंदबाजों से थोड़े और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।