×

IPL 2019: प्‍लेऑफ की लाइनअप तय, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच

मुंबई इंडियंस, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, दिल्‍ली कैपिटल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉप-4 में बनाई जगह।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 6, 2019 12:42 AM IST

मुंबई इंडियंस की रविवार रात कोलकाता नाइटराइडर्स पर जीत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की प्‍लेऑफ में खेलने वाली चार टीमें भी तय हो गईं।

पढ़ें: मुंबई की जीत से प्‍लेऑफ में पहुंची हैदराबाद, दिल्‍ली को भी लगा झटका

मेजबान मुंबई ने अपने घर में मेहमान कोलकाता को 9 विकेट से हराकर 8 टीमों के प्‍वाइंटस टेबल में 18 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। मुंबई की जीत से सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंक होने के बावजूद भी प्लेऑफ में पहुंच गया।

पढ़ें: राहुल का अर्धशतक, अंतिम लीग मैच में पंजाब से हारी चेन्‍नई

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम इतने कम अंक होने पर भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स पहले ही प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी थीं।

पहले क्‍वालीफायर में मुंबई से भिड़ेगी चेन्‍नई

पहले क्‍वालीफायर मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्‍नई का सामना मुंबई से होगा। ये मुकाबला 7 मई को चेन्‍नई अपने घरेलू मैदान चेपॉक में खेलेगी। दिल्‍ली और हैदराबाद के बीच एलिमिनटेर मैच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें 8 मई को विशाखापट्टनम में आमने-सामने होंगी।

इस मैच की विजेता टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से 10 मई को विशाखापट्टनम में दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। फाइनल मुकाबला 12 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा।

इस तरह चेन्‍नई को पछाड़ मुंबई पहले नंबर पर पहुंची

मुंबई ने लीग स्‍तर पर कुल 14 मैच खेले जिसमें से उसे 9 में जीत मिली जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। मुंबई (नेट रन रेट +0.421), चेन्नई (+0.131) और दिल्ली (+0.044) तीनों के एक समान 18-18 अंक रहे लेकिन पहली दो टीमें बेहतर रन गति के कारण शीर्ष दो स्थानों पर रहीं।

कोलकाता (नेट रन रेट +0.028) को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल जीत की जरूरत थी लेकिन हारने से उसने 12 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया। हैदराबाद (+0.577) और पंजाब (-0.251) के भी 12-12 अंक रहे लेकिन हैदराबाद की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में पहुंच गई।

पढ़ें: पंजाब के खिलाफ हार के बाद धोनी बोले- शीर्ष दो में बने रहना था लक्ष्य

TRENDING NOW

राजस्थान रॉयल्स (नेट रन रेट -0.449) 7वें और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (-0.607) 11-11 अंक लेकर क्रमश: 7वें और 8वें स्थान पर रहे। आईपीएल के मौजूदा सीजन में लीग स्‍तर पर कुल 56 मैच खेले गए। रविवार को दो मुकाबला खेला गया जिसमें पहले मैच में पंजाब ने चेन्‍नई 6 विकेट से हराया।