×

संजू सैमसन ने जड़ा सीजन का पहला शतक, वार्नर ने खेली मैचविनिंग पारी

सनराइजर्स हैदराबाद ने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 30, 2019 8:39 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। आइए उन पर एक नजर डालते हैं।

द डेविड वार्नर शो:

राजस्थान के दिए 199 के विशाल लक्ष्य को हासिल करने के लिए हैदराबाद टीम को शानदार शुरुआत की जरूरत थी और वो शुरुआत वार्नर ने उन्हें दिलाई। वार्नर ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 110 रनों की धमाकेदार साझेदारी बनाई। 186.49 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए वार्नर ने कुल 9 चौके और 2 छक्के जड़े। 37 गेंदो पर 69 रनों की वार्नर की पारी ने हैदराबाद की जीत की नींव रखी।

ये भी पढ़ें: सैमसन के शतक पर वार्नर का अर्धशतक भारी, हैदराबाद को मिली पहली जीत

सीजन का पहला शतक:

हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल के 12वें सीजन का पहला शतक संजू सैमसन के बल्ले से निकला। कुल सात मैच होने के बाद पहली बार कोई बल्लेबाज 90 के फेर को तोड़कर शतक जड़ पाया। सैमसन ने मात्र 55 गेंदो पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 102 रन जड़े। सैमसन की इस शानदार पारी ने भारतीय चयनकर्ताओं के सामने एक सवाल भी उठाया है कि आखिर ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर क्यों है। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी सैमसन को विश्व कप स्क्वाड में बतौर नंबर चार बल्लेबाज शामिल किए जाने की अपील की।

ये भी पढ़ें: मेरे पास पांच अलग एक्शन और ग्रिप वाली लेग स्पिन है- राशिद खान

अजिंक्य रहाणे का विश्व कप ऑडीशन:

बात अगर नंबर चार के बल्लेबाज की हो ही रही है तो हैदराबाद के खिलाफ मैच में लगाया अजिंक्य रहाणे का अर्धशतक कैसे भुलाया जा सकता है। 12वें सीजन की शुरुआत से ही अच्छी फॉर्म में दिख रहे रहाणे ने कल के मैच में 49 गेंदो पर 70 रनों की शानदार पारी खेलकर विश्व कप स्क्वाड के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।

ये भी पढ़ें: हार के बाद रहाणे बोले- इस विकेट पर 190 से अधिक का स्‍कोर अच्‍छा था

‘ऑलराउंडर’ राशिद खान:

TRENDING NOW

बतौर लेग स्पिनर टी20 क्रिकेट में धाक जमाने वाले राशिद खान अब बल्ले से भी धमाल मचा रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में राशिद ने ना केवल एक विकेट लिया बल्कि 8 गेंदो पर एक चौके और एक छक्के के दम पर नाबाद 15 रन जड़े। राशिद ने दबाव भरे डेथ ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को जीत दिलाई।