×

हार के बाद रहाणे बोले- इस विकेट पर 190 से अधिक का स्‍कोर अच्‍छा था

राजस्‍थान के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने 70 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 30, 2019 12:40 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में लगातार दूसरा मुकाबला गंवा चुकी राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद कहा कि इस विकेट पर 190 से अधिक रन का बनाना अच्‍छा स्कोर था।

पढ़ें: ‘यदि आंद्रे रसेल चूके तो मैं उन्‍हें हिट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा’

हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में राजस्‍थान को 5 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। राजस्‍थान ने संजू सैमसन (नाबाद 102) के शतक और रहाणे (70) के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में दो विकेट पर 198 रन बनाए थे।

हैदराबाद ने 6 गेंद बाकी रहते 201 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

हार के बाद रहाणे ने कहा, ‘ इस विकेट पर 190 से अधिक का स्‍कोर अच्‍छा था। शुरुआत में जब मैं और संजू बैटिंग कर रहे थे तो विकेट थोड़ा स्‍लो लग रहा था। गेंद रूककर बल्‍ले पर आ रही थी। हमने सोचा कि यहां 150 का स्‍कोर अच्‍छा टोटल होगा। लेकिन जब आपके पास वार्नर जैसा बैट्समैन हो तो हमारे लिए बहुत कम अंतर रह गया। उन्‍होंने विकेट गिरने के बावजूद लय बरकरार रखी। वास्‍तव में उन्‍होंने शानदार खेला।’

पढ़ें: सैमसन के शतक पर वार्नर का अर्धशतक भारी, हैदराबाद को मिली पहली जीत

दो मैचों में हैदराबाद की ये पहली जीत है जबकि राजस्‍थान की लगातार दूसरी हार है। राजस्‍थान के लिए संजू ने आईपीएल में ओवरऑल अपना दूसरा शतक लगाया। उन्‍होंने इससे पहले 2017 में भी शतकीय पारी खेली थी।

TRENDING NOW

रहाणे ने संजू के बारे में कहा, ‘ हम सभी ये अच्‍छी तरह जानते हैं कि संजू कितने प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। निरंतरता उनके लिए अहम होगी।’