×

'यदि आंद्रे रसेल चूके तो मैं उन्‍हें हिट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा'

क्रिस मॉरिस ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में ये बात कही।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - March 29, 2019 11:11 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने कहा है कि वह फिरोजशाह कोटला मैदान में शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में आंद्रे रसेल की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

पढ़ें: सौरव गांगुली बोले- स्‍वाभाविक अटैकिंग क्रिकेट खेलें शिखर धवन

मॉरिस ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वह (रसेल) एक शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। यह उस तरह का मामला है कि ‘अगर वह चूके तौ मैं मारूंगा’। मेरा दिमाग समय के साथ काम कर रहा है और मैं अपने ट्रेनिंग पर भरोसा करना चाहूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘हमें एकसमान काम मिले हुए हैं। वह थोड़ी तेज बल्लेबाजी करते हैं। हमारा काम छक्के लगाना और विकेट लेना है। लेकिन, एक बल्लेबाज के रूप में शायद मुझसे ज्यादा उनपर जिम्मेदारी है।’

पढ़ें: सैमसन के तेजतर्रार शतक के दम पर राजस्‍थान ने 2 विकेट पर 198 रन बनाए

यह पूछे जाने पर कि वह नए गेंद से गेंदबाजी करना पसंद करेंगे या फिर डेथ ओवरों में, उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी भूमिका को लेकर अभी बात नहीं की है। लेकिन, मैं ऑलराउंडर की भूमिका निभाना चाहता हूं। मुझे नहीं लगता है कि मैं नई गेंद से गेंदबाजी करूंगा या फिर डेथ ओवरों में करूंगा। मैं टीम में थोड़ी ऊर्जा लाना चाहता हूं और मैं इसके लिए उत्साहित हूं।’

कोटला का विकेट इस सीजन में थोड़ी धीमी है और मॉरिस ने भी इस बात पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ा अंतर यह है कि यह विकेट थोड़ी धीमी है और यह टर्न होती है।’

TRENDING NOW

मॉरिस के आने से विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है। मॉरिस ने कहा कि पंत एक अच्छे बल्लेबाज हैं औ वह किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी कर सकते हैं।