×

IPL 2019: राजस्थान-हैदराबाद के मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमें आईपीएल के 12वें सीजन में एक भी मैच नहीं जीती हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 29, 2019 12:08 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे मजबूत टीमों में शामिल सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आज हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में आमने सामने होंगी। गौरतलब है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी पक्ष में सबसे संतुलित मानी जाने वाली ये दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक खाता नहीं खोल पाई हैं। आज के मैच में दोनों ही टीमें हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी।

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो राजस्थान और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 राजस्थान टीम ने जीते हैं, जबकि पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीम के बीच हार-जीत का आंकड़ा लगभग 50 प्रतिशत है, ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: बुमराह और हार्दिक पांड्या के दम पर मुंबई ने खोला जीत का खाता

सनराइजर्स हैदराबाद टीम में आज कप्तान केन विलियमसन की वापसी हो सकती है। विलियमसन के अलावा दोनों टीमों के कई और खिलाड़ी हैं जो आज के मुकाबले में अपनी टीम के लिए मैचविनर बनकर उभर सकते हैं।

जोस बटलर:

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर ने 43 गेंदो पर 69 रन जड़े थे। संजू सैमसन के साथ उनकी साझेदारी राजस्थान टीम को जीत की ओर ले जा रही थी लेकिन विपक्षी कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बटलर को मांकड़िंग के जरिए आउट किया। जिससे वो काफी निराश थे। पिछले सीजन ही इस टीम से जुड़े बटलर अब तक खेले 14 मैचों में 56.09 की औसत से 617 रन बना चुके हैं। नई गेंद के साथ हैदराबाद के शानदार गेंदबाजी अटैक में सामना करने की जिम्मेदारी बटलर पर होगी।

केन विलियमसन:

डेविड वार्नर की गैर मौजूदगी में हैदराबाद टीम के कप्तान बने विलियमसन कंधे की चोट के चलते कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेले थे लेकिन आज उनकी वापसी की उम्मीद है। विलियमसन की वापसी से केकेआर के खिलाफ मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम में जो कमी नजर आई थी वो खत्म हो जाएगी। विलियमसन के प्लेइंग इलेवन में लौटने से जॉनी बेयरस्टो को बाहर बैठना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: मलिंगा की गेंद नो बॉल नहीं दिए जाने पर विराट ने निकाली खींझ

राशिद खान:

मौजूदा समय में दुनिया के सबसे शानदार स्पिन गेंदबाजों में से एक राशिद खान हमेशा से हैदराबाद के मैचविनर खिलाड़ी रहे हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में राशिद ज्यादा प्रभावी (4-26-1) नहीं दिखे थे और ये सनराइजर्स की हार का एक कारण था। हालांकि घरेलू मैदान पर राशिद राजस्थान के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

डेविड वार्नर:

केकेआर के खिलाफ मैच में शतक से चूके वार्नर (85 रन) आज के मुकाबले में रनों के सिलसिले को जारी रखना चाहेंगे। बॉल टैंपरिंग मामले में लगे बैन के चलते पिछला आईपीएल सीजन ना खेल पाने के बावजूद वार्नर पहले ही मैच से अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। वार्नर पर हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा है, जिसमें कप्तान विलियमसन उनका साथ देंगे।

ये भी पढ़ें: नो बॉल विवाद पर बोले रोहित, अंपायर्स से इस तरह की गलतियां स्वीकार्य नहीं

भुवनेश्वर कुमार:

TRENDING NOW

हैदराबाद के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार का खाता पिछले मैच में खाली जरूर रहा थी लेकिन उनकी काबिलियत और भारतीय पिचों के अनुभव उन्हें खतरनाक गेंदबाज बनाता है। भुवनेश्वर के लिए पिछला मैच अच्छा नहीं रहा था। वो केकेआर के खिलाफ एक भी विकेट लेने में असफल रहे थे। आज के मैच में भुवनेश्वर टीम के साथ अपना खाता भी खोलना चाहेंगे।