×

बॉयड रैंकिन 2 देशों के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर

बॉयड रैंकिन पाकिस्तान के खिलाफ आयरलैंड का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - May 15, 2018 7:26 PM IST

पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जा ऐतिहासिक टेस्ट मैच में खेल रहे बॉयड रैंकिन ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। रैंकिग दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने दो अलग अलग देशों के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट खेले हैं। रैंकिग ने आयरलैंड के लिए एक टेस्ट, सात वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं। वहीं आयरलैंड के खेलते हुए उनके नाम एक टेस्ट, 50 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/cheteshwar-pujaras-poor-form-is-matter-of-concern-for-team-indian-ahead-of-england-test-series-712354″][/link-to-post]

रैंकिन दो देशों के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। आयरलैंड के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलने से पहले रैंकिन 2014 में इंग्लैंड की तरफ से पहला टेस्ट मैच खेल चुके हैं। रैंकिन से पहले पाकिस्तान के आमिर इलाही ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। भारत के लिए 12 दिसंबर 1947 को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद इलाही पाकिस्तानी चले गए। जिसके बाद उन्होंनने अक्टूबर 1952 में पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू टेस्ट मैच खेला।

TRENDING NOW

लंडनडेरी में पैदा हुए रैंकिन साल 2011 में श्रीलंका ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की तरफ से खेलते हुए चर्चा में आए थे। उसके बाद 2012 में वो इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने के बेहद करीब आ गए थे। लेकिन फिटनेस की वजह से उन्हें मौका नहीं मिल पाया। 2012 में रैंकिन ने आयरलैंड क्रिकेड से संन्यास लेकर अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू किया। जिसके बाद 2013 में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम में मौका मिला। इसके बाद जनवरी 2014 में रैंकिन ने इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए पांचवें मैच में टेस्ट डेब्यू किया। आईसीसी से टेस्ट स्टेटस मिलने के बाद रैंकिन ने पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन मैच में एक बार फिर टेस्ट डेब्यू किया है।