×

क्या भारतीय टीम को खल रही है विराट कोहली की कमी?

विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - February 11, 2016 11:55 AM IST

विराट कोहली © Getty Images
विराट कोहली © Getty Images

भारतीय टीम पुणे में खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंकाई युवा टीम के आगे बौना साबित हुई और मैच को 5 विकेट से गंवा बैठी। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया। मैच में सिर्फ तीन खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब हो पाए। जिनमें से दो विशेषज्ञ बल्लेबाज( सुरेश रैना और युवराज सिंह) और एक गेंदबाजी ऑलराऊंडर अश्विन रहे जिन्होंने सर्वाधिक 31* रन बनाए। भारतीय टीम ने अपने अंतिम 7 विकेट महज 69 रनों पर गंवा दिए और अपनी पारी के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और पूरी टीम 18.5 ओवरों में 101 रनों पर ढेर हो गई। ये भी पढ़ें: दूसरे टी20 में श्रीलंका को धूल चटाने को बेताब टीम इंडिया

इन सबके बीच सबसे अहम सवाल रहा नंबर तीन पॉजीशन का। इस पॉजीशन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आते हैं और उनकी अनुपस्थिति में कप्तान धोनी ने अजिंक्य रहाणे को भेजा। लेकिन रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और मात्र एक चौका लगाने के बाद चलते बने। कोहली अगर होते तो शायद कहानी कुछ और होती। कोहली ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे में जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था और अमूमन हर मैच में विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी थी। वनडे में जहां वह भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे तो टी20 में उन्होंने सर्वाधिक रन बनाते हुए मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया था। ये भी पढ़ें: क्या सिंगल लाइफ का लुत्फ उठा रहे है विराट कोहली?

ऑस्ट्रेलिया दौरे में यह कई मौकों पर देखा गया जब भारत का पहला विकेट बहुत जल्दी गिर गया और विराट कोहली ने पारी को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यही वजह रही कि कोहली की अनुपस्थिति भारत को श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त तरीके से खली। विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज से विश्राम दिया गया है। कोहली इस समय अपने घर दिल्ली में हैं। हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ ब्रेक अप के चर्चे भी सुनने को मिले थे।

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट शनिवार को अभिनेता अंगद बेदी की पार्टी में शामिल हुए। सूत्रों के हवाले से खबर आई कि विराट ने इस पार्टी में जमकर डांस किया। विराट लोगों से मैं सिंगल हूं आओ डांस करें कहते हुए भी सुने गये। भारत के इस स्टार बल्लेबाज के करीबी लोगों का कहना है कि वो खुश दिख रहे थे और बहुत समय बाद विराट अपने पुराने अंदाज में नजर आए। गौरतलब है कि विराट कोहली ने नये साल पर अनुष्का को प्रपोज किया जिसको अनुष्का ने ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि बेहतर होगा कि हम दोनों फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दें। इसके बाद दोनों ने अपने 2 साल के रिलेशन को खत्म करने का निर्णय लिया। फिलहाल विराट अपने सिंगल होने का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।

TRENDING NOW

बहरहाल दूसरा टी20 मैच रांची में 12 फरवरी को खेला जाना है। ऐसे में भारतीय टीम कोहली की कमी को पाटने की कोशिश जरूर करेगी। बहरहाल यह तो तय है कि कोहली की कमी को टीम में पूरा करना मुमकिन तो कतई नहीं है।