×

IPL-9: तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश करेगी केकेआर

कोलिन मुनरो, आन्द्रे रसेल और युसुफ पठान जैसे बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - February 10, 2016 12:22 PM IST

तीसरा आईपीएल खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत लगाने को तैयार है केकेआर © IANS
तीसरा आईपीएल खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत लगाने को तैयार है केकेआर © IANS

दो बार की आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) ने अपने सभी मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। जिसकी वजह से उन्होने इस आईपीएल आक्शन में बहुत ही कम खिलाड़ियों को केकेआर की जर्सी पहनने का मौका दिया। पिछले साल लीग स्टेज में ही बाहर होने वाली दो बार की आईपीएल विजेता केकेआर नए सीजन में तीसरी बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। केकेआर के पास उसके सभी मुख्य खिलाड़ी एकजुट होकर अपनी टीम को एक बार फिर से चैंपियन बनाना चाहेंगे। कोलिन मुनरो और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी टीम को और मजूबती देंगे।

केकेआर के प्रदर्शन में स्थायित्व की कमी है 2012 और 2014 में चैंपियन जरूर बनी थी लेकिन चैंपियन बनने के बाद अगले सीजन में लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी। केकेआर को अपनी इस कमी को दूर करना होगा, तभी केकेआर के तीसरी बार अपने खिताब विजेता बनने के सपने को हकीकत में बदल पाएगी। ALSO READ: IPL-9: सबसे मजबूत बैटिंग लाइन-अप के साथ टूर्नामेंट की फेवरेट रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

रीटेन प्लेयर्सः
गौतम गंभीर,सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, युसुफ पठान, मोर्ने मोर्कल, साकिब-अल-हल, उमेश यादव, मनीष पांडे, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, आन्द्रे रसल, ब्रेड हाग, कुलदीप यादव, शेल्डन जैक्सन।

नए प्लेयर्सः
कोलिन मुनरो, जेसन होल्डर, जॉन हेस्टिंग्स, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट, मनन शर्मा, आर. सतीश।

बल्लेबाजीः

a) टॉप आर्डरः
केकेआर की टॉप आर्डर की कमान कप्तान गौतम गंभीर केकेआर की रन मशीन रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे के कंधों पर होगी। गंभीर केकेआर के लिए शानदार शुरूआत चाहेंगे और खुद ही इसकी जिम्मेदारी भी लेंगे। उथप्पा पिछले कुछ आईपीएल में केकेआर के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज बन कर उभरे है। सलामी बल्लेबाज के रूप में उन पर गंभीर का साथ निभाने की जिम्मेदारी होगी। मनीष पांडे ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर अपने बल्ले से धूम मचाई वो आईपीएल में भी वही धूम जारी रखना चाहेंगे। ALSO READ: IPL 2016: राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स पर होगा चेन्नई सुपर किंग्स का रूतबा हासिल करने का दवाब

b) मिडिल आर्डरः
मिडिल आर्डर में केकेआर के पास फायरपावर की भरमार है। युसुफ पठान, आन्द्रे रसेल, कोलिन मुनरो जैसे बल्लेबाज किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं। तो सूर्यकुमार और चावला भी जरूरत पड़ने पर टीम के लिए उपयोगी रन बना सकते हैं। अगर बल्लेबाजी की गहराई की बात करें तो 9वें नंबर तक मोर्कल बल्लेबाजी की क्षमता रखते हैं।

गेंदबाजीः

a) पेस अटैकः
केकेआर के पेस अटैक की जिम्मेदार साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल के कंधों पर होगी। उनके फिट ना होने की स्थिति में ये जिम्मेदारी जॉन हेस्टिंग्स निभा सकते हैं। उमेश यादव दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में गंभीर की पहली पसंद होंगे। रसेल और सूर्य प्रताप की मीडियम पेस का इस्तेमाल भी गंभीर बीच के ओवरों में करेंगे। ALSO READ: IPL-9: खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी किंग्स इलेवन पंजाब

b) स्पिन अटैकः
स्पिन अटैक केकेआर की मजबूती रही है और स्पिन अटैक की जिम्मेदारी एक बार फिर से सुनील नरेन के हाथों में होगी। स्पिन अटैक में लेग स्पिनर पीयूष चावला सुनील नरेन का साथ निभाएंगे। बाएं हाथ के स्पिन ऑपश्न के रूप में गंभीर के पास कुलदीप यादव होंगे।

मजबूतीः
पिछले 8 सीजन में गेंदबाजी ही केकेआर की मुख्य ताकत रही है। लेकिन इस सीजन में केकेआर की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत दिख रही है। गंभीर, उथप्पा, मनीष पांडे की कंसीस्टेंसी के साथ मुनरो, रसेल और पठान की विस्फोटक बल्लेबाजी विपक्षी टीमों के माथे पर बल लाने के लिए काफी हैं। ऊपर से नरेन की मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी। कुल मिलाकर देखें तो केकेआर की टीम एक बैलेंस साइड दिख रही है और इसी के दम पर टीम 9वें सीजन में दूसरी टीमों को चुनौती देने को तैयार हैं।

कमजोरीः
कमजोरी की बात करें तो केकेआर की सबसे बड़ी कमजोरी सुनील नरेन पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता है। नरेन इस आईपीएल में बदले हुए एक्शन के साथ गेंदबाजी करेंगे। तो ये जरूरी नहीं कि वो पहले जितने असरदार रहे। फ्लॉप रहने की स्थिति में केकेआर को नरेन का विकल्प तैयार रखना होगा। गंभीर और उथप्पा भी काफी समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं तो आईपीएल में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के सामने कैसा प्रदर्शन करेंगे इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

संभावित अंतिम इलेवनः

TRENDING NOW

गौतम गंभीर(कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, कोलिन मुनरो, आन्द्रे रसेल/साकिब-अल-हसन, युसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, मोर्ने मोर्कल, सुनील नरेन, उमेश यादव।