×

कप्तान अश्विन की एक गलती टीम पर पड़ी भारी, रसेल ने पलटा खेल

कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 28, 2019 9:06 AM IST

पंजाब के कप्तान आर अश्विन की एक गलती पूरी टीम पर भारी पड़ी। कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता की जीत में आंद्रे रसेल की 17 गेंद पर खेली गई 48 रन की पारी अहम रही। इस पारी की वजह से पंजाब के सामने कोलकाता ने 218 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

कोलकाता के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पंजाब की टीम को मोहम्मद शमी ने आंद्रे रसेल का अहम विकेट दिलाया। एक शानदार यॉर्कर पर रसेल बोल्ड हो गए और पूरी टीम जश्न मनाने में लग गई। अंपायर ने अचानक नो बॉल का इशारा किया। पूरी टीम एक दम से शांत हो गई। अंपायर ने कप्तान अश्विन को बताया की रिंग के बाहर चार में से सिर्फ तीन ही खिलाड़ी हैं लिहाजा यह नो बॉल होगी और रसेल को जीवनदान मिल गया।

पढ़ें:- कोलकाता की जीत में चमके रसेल, उथप्पा -राणा की शानदार बल्लेबाजी

चार रन पर मिला जीवनदान

रसेल को दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनकी धुंआधार पारी का नजारा पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ सबने देखा था। शमी ने उनको 16.5 ओवर में आउट कर दिया था लेकिन कप्तान अश्विन की गलती की वजह से यह नो बॉल हुआ। इस वक्त रसेल 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने 17 गेंद पर 48 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे।

कप्तान अश्विन की बड़ी चूक

TRENDING NOW

बतौर कप्तान अश्विन पर पिछले सीजन में भी सवाल उठे थे। पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ बटलर को आउट किए जाने पर भी विवाद हुआ। अब कोलकाता का खिलाफ फील्डिंग में चूक की वजह से उनकी टीम को खामियाजा उठाना पड़ा।