×

प्रिव्यू: पुणे सुपरजायंट से हार का बदला लेने के लिए उतरेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की एकमात्र हार इस सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ आई है। साल 2016 में इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - April 24, 2017 12:56 PM IST

मुंबई इंडियंस बनाम पुणे सुपरजायंट  © Getty Images
मुंबई इंडियंस बनाम पुणे सुपरजायंट © Getty Images

पिछले मैच में एमएस धोनी ने बेहतरीन अंदाज में फॉर्म में लौटते हुए अंतिम गेंद पर अपनी टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट को चौका जड़कर जीत दिलवाई। इस जीत के साथ ही आरपीएस टीम का अन्य टीमों की अपेक्षा प्वाइंट टेबल में कद बढ़ गया है। वह अब 6 मैचों में 6 अंकों के साथ छठवें नंबर पर है। आज उसका मुकाबला टेबल टॉपर मुंबई इंडियंस से होने जा रहा है। जाहिर है कि स्टीवन स्मिथ की टीम इस मैच में जीत दर्ज करते हुए अपना कद प्वाइंट टेबल में और बढ़ाना चाहेगी। वानखेड़ में होने वाले इस मैच के पहले रविवार को एमएस धोनी अभ्यास करने के लिए नहीं आए और उन्होंने ब्रेक का मजा लिया। लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ियों फाफ डू प्लेसी, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, एडम जंपा, अशोक डिंडा, और मयंक अग्रवाल ने खूब अभ्यास किया।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट: एमएस धोनी के फॉर्म में लौटने से पुणे टीम फूली नहीं समा रही है। लेकिन अभी भी कुछ समस्याएं हैं जिनपर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है। बेन स्टोक्स जिन्हें इस सीजन में आरपीएस ने 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा था, वे न ही रन बना पा रहे हैं और न ही विकेट ले पा रहे हैं। उनके नाम अब तक एक ही अर्धशतक है और वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में कई मौकों पर तब्दील नहीं कर पाए हैं। हालांकि, नेट्स में उन्होंने मैच की संध्या पर बैटिंग का खूब अभ्यास किया। जाहिर है कि वह भी धोनी की तरह ही अपनी फॉर्म में वापसी को लेकर आतुर हैं।

मयंक अग्रवाल जिन्होंने इस सीजन में अभी तक तीन ही मैच खेले हैं। वह भी अबतक लगातार फेल हुए हैं और लगातार 6, 0, और 20 जैसे छोटे स्कोर बनाकर आउट हुए हैं। वह भी अपनी टीम में स्थान को सुरक्षित रखने को लेकर रन बनाना चाहेंगे। फाफ डू प्लेसी जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के पहले ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हो पाए थे और बाद में उन्हें टीम में जगह भी नहीं मिली थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की संध्या पर अभ्यास करते नजर आए। लेकिन उन्हें शायद ही इस बार भी टीम में जगह मिले क्योंकि डेनियल क्रिस्टियन का बतौर ऑलराउंडर टीम में खेलना तय है। पुणे ने पिछला मैच जीता है इसलिए उनके हौंसले बुलंद हैं।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ, एमएस धोनी, डेनियल क्रिश्चियन, मनोज तिवारी, वॉशिंग्टन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, जयदेव उनादकट।

मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस लगातार छह मैचों को जीतकर आ रही है। इसलिए उनके हौंसले आसमान को छू रहे हैं। गौर करें इस सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के हाथों हार झेलनी पड़ी थी और तबसे ही उन्हें कोई नहीं हरा पाया। इस दौरान उन्होंने घरेलू मैदान पर ही जीत दर्ज नहीं की बल्कि टीमों को उनके ही घर पर हराने में सफलता दर्ज की। उनके सभी खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। अगर गेंदबाजी नहीं चलती तो बल्लेबाजी चल जाती है वहीं अगर बल्लेबाजी नहीं चलती तो गेंदबाज कमाल दिखा देते हैं। वहीं बल्लेबाजी में उनकी निचला क्रम गजब है जो किसी भी परिस्थिति में रन बनाने को लेकर उद्यत रहता है।

अब उदाहरण के लिए उनके दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच को ही ले लीजिए। जहां उन्होंने एक समय 84 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी के दमपर उन्होंने 143 का स्कोर बनाया। इस दौरान उनका कोई भी बल्लेबाज 30 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया। वहीं जवाब में मिचेल मैकलेनिघन और हार्दिक पांड्या ने दल्ली के 6 विकेट 24 रन पर गिरा दिए। नंबर 7 और नंबर 8 बल्लेबाज कगिसो रबाडा और क्रिस मॉरिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को जीत की ओर ले जाने लगे लेकिन 15 रनों से आखिरकार उन्हें हार झेलनी पड़ी।

हालांकि, मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात रोहित शर्मा का लगातार लेग स्पिनर की गेंदों पर आउट होना है। पिछले मैच में भी अमित मिश्रा ने उन्हें उसी अंदाज में कैच आउट करवाया। पुणे की टीम में तीन बेहतरीन लेग स्पिनर इमरान ताहिर, राहुल चाहर और एडम जंपा हैं। लेकिन वे इस मैच में ताहिर को जरूर खिलाना चाहेंगे। प्वाइंट टेबल पर मुंबई इंडियंस शीर्ष पर बनी हुई है। और वह कोलकाता नाइटराइडर्स से बहुत आगे है। पिछली बार पुणे जब वानखेड़े में खेली थी तब उन्हें 9 विकेट से जीत मिली थी। इस जीत में डू प्लेसी और अजिंक्य रहाणे चमके थे। जाहिर है कि इस बार भी पुणे ऐसा ही कुछ करना चाहेगी। वहीं मुंबई इंडियंस एक और जीत हासिल करते हुए अपना कद और बढ़ाना चाहेगी।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: पार्थिव पटेल(विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, रोहित शर्मा (कप्तान), कायरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल मैकलेनिघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।

TRENDING NOW

क्या कहते हैं आंकड़े: मुंबई इंडियंस की एकमात्र हार इस सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ आई है। साल 2016 में इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे।