×

On This Day: साल भर भी नहीं चला था अजय रात्रा का करियर, फिर भी ये सर्वश्रेष्‍ठ रिकॉर्ड किया अपने नाम

अजय रात्रा ने 2002 में अपना अंतरराष्‍ट्रीय करियर शुरू कर इसी साल अपना आखिरी मैच भी खेला।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 12, 2020 3:57 PM IST

अजय रात्रा (Ajay Ratra) नाम तो सुना होगा। भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी की बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज टीम में एंट्री होने से पहले चयनकर्ता कई विकेटकीपर बदल चुके थे। उनमें से ही एक विकेटकीपर हैं अजय रात्रा। उन्‍होंने भारत के लिए छह टेस्‍ट और 12 वनडे खेले, लेकिन अब यह सवाल उठता है कि हम आपको अजय रात्रा (Ajay Ratra) के बारे में क्‍यों बता रहे हैं। आज के ही दिन 18 साल पहले अजय रात्रा वर्ल्‍ड टेस्‍ट क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया था।

पढ़ें:- गौतम गंभीर बोले- महेंद्र सिंह धोनी सबसे अलग नहीं, उन्‍हें भी आता है गुस्‍सा

12 मई 2002 को अजय रात्रा टेस्‍ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज बने थे। उन्‍होंने 20 साल और 128 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्‍ट शतक जड़ा। सौरव गांगुली के नेतृत्‍व में भारत की टीम वेस्‍टइंडीज दौरे पर गई थी।

एंटीगा में मेजबान टीम के खिलाफ मैच खेला जा रहा था, जो मुश्किल वक्‍त में रात्रा की इस शानदार 115 रनों की पारी के चलते ड्रॉ पर खत्‍म हुआ। अजय रात्रा (Ajay Ratra) को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।

पढ़ें:- IPL 2020 रद्द होने से BCCI को होगा 4,000 करोड़ का नुकसान

TRENDING NOW

रात्रा ने इस मैच में शतक लगाने वाले सबसे युवा विकेटकीपर का खिताब अपने नाम करने के साथ-साथ एक और कीर्तिमान भी बनाया था। वो विदेशी धरती पर शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय भी बने थे। हालांकि यह युवा खिलाड़ी लंबे समय तक अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाया। जिसके चलते उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। 2002 में अपना करियर शुरू करने वाले रात्रा ने इसी साल के अंत में अपने करियर का आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबला भी खेला।