×

बल्ले से फेल, फील्डिंग में ढेर- करोड़ों में खरीदे मैक्सवेल बने RCB पर बोझ

ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए इस सीजन 10 मैच खेले. 10 मैच की नौ इनिंग में उनके बल्ले से सिर्फ 52 रन बनाए. उनका औसत 5.78 और स्ट्राइक रेट 120.93 का रहा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 23, 2024 12:55 AM IST

आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम ने शानदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल से विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, मगर मैक्सवेल ने एक बार फिर निराश किया और खाता भी नहीं खोल सके. ग्लेन मैक्सवेल ने ना सिर्फ बल्लेबाजी, बल्कि फील्डिंग और गेंदबाजी में भी निराश किया. राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज टोम कोहलर का आसान कैच उन्होंने टपका दिया. करोड़ों में खरीदे गए मैक्सवेल आरसीबी के लिए इस सीजन बोझ साबित हुए

आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल का बल्लेबाजी में प्रदर्शन

ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए 10 मैच खेले. 10 मैच की नौ इनिंग में उनके बल्ले से सिर्फ 52 रन बनाए. उनका औसत 5.78 और स्ट्राइक रेट 120.93 का रहा. 28 रन उनका इस सीजन सबसे उच्च स्कोर है. छक्के- चौके लगाने के लिए जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने सिर्फ छह चौके और दो छक्के लगाए हैं. मैक्सवेल चार बार अपनी पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, मैक्सवेल को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, मगर 11 करोड़ के इस खिलाड़ी ने पूरी तरह निराश किया.

ग्लेन मैक्सवेल का गेंदबाजी में प्रदर्शन

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 में 10 मैच में 16 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उनके नाम सिर्फ छह विकेट है.

TRENDING NOW

मैक्सवेल ने लिया था ब्रेक

ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी में अपनी खराब फॉर्म के चलते आईपीएल से ब्रेक लेने का फैसला किया था, उन्होंने मेंटल हेल्थ का हवाला देकर क्रिकेट से दूरी बनाई, मगर फिर वह कुछ मैचों के बाद वापस लौटे, मगर उनका फॉर्म नहीं लौटा. मैक्सवेल का बॉडी लैग्वेज भी अलग नजर आया, वह फील्ड भी काफी थके-थके नजर आए, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.