Rishabh Pantभारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नया कीर्तिमान बनाया है। पंत भारत की तरफ से किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सैयद किरमानी को पीछे छोड़ दिया है।
पढ़ें:- Video: टिम पेन ने पंत ने कहा, धोनी वनडे में वापस आ गया है तो तुम..
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी के आधार पर 292 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान रिषभ पंत ने कप्तान टिम पेन का कैच पकड़ने के साथ ही विकेटकीपिंग का नया कीर्तिमान बनाया। भारत की तरफ से पंत किसी टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा कैच लेने वाले कीपर बने।
रिषभ पंत निकले धोनी और किरमानी से आगे
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का कैच इस सीरीज में रिषभ पंत का 14वां कैच था। इससे पहले भारत की तरफ से किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 17 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी और सैयद किरमानी के नाम संयुक्त रूप से दर्ज थे। किरमानी ने छह मैचों की सीरीज के दौरान जबकि धोनी ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेट के पीछे 17 कैच लपके थे।
पढ़ें:- मोहम्मद शमी ने मेलबर्न टेस्ट में पूरा किया ‘शतक’
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड
एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में रिषभ पंत ने कुल 11 कैच पकड़े थे। यह किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 कैच पकड़ने के साथ पंत ने रसेल और डिविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।