×

IPL 9: जानिए क्या खास है धोनी की नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स में

कप्तान के तौर पर सीएसके की सफलता को राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के रूप में आगे बढ़ाना चाहेंगे महेन्द्र सिंह धोनी

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - April 7, 2016 5:31 PM IST

कप्तान धोनी के ऊपर राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स का रूतबा दिलाने का दबाव होगा © Getty Images
कप्तान धोनी के ऊपर राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स का रूतबा दिलाने का दबाव होगा © Getty Images

पिछले आठ आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) सीजन में चेन्नई की कप्तानी करने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस बार एक नई टीम राईजिंग पुणे सुपर जाइंट्स की कप्तानी करेंगे। धोनी के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि वो राईजिंग पुने सुपरजाइंट्स को चेन्नई सुपर किंग का रूतबा दिलाए। ये रूतबा आईपीएल-9 का विजेता बनने के बाद ही मिल सकता है, लेकिन ये काम इतना आसान भी नहीं होगा। टीम के पास टीम में अच्छे बल्लेबाज हैं तो ऑलराउंडर्स की भी भरमार हैं, ये टीम को आईपीएल का ताज दिलाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन धोनी के लिए इस नई बनी टीम का नेतृत्व करना सबसे बड़ी चुनौती होगी। ALSO READ: IPL-9: सबसे मजबूत बैटिंग लाइन-अप के साथ टूर्नामेंट की फेवरेट रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

टीम के पास ऐसे खिलाड़ियों की भरमार है जो अपने दम पर मैच का रूख बदल सकते है। लेकिन इस टीम की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की जाएगी ये बात तय है। कप्तान के तौर पर धोनी की काबिलियत पर उंगली नहीं उठाई जा सकती। ऐसे में धोनी की टीम 9वें सीजन में विपक्षी टीमों के लिए चिंता का कारण बन सकती है। आइए जानते हैं राईजिंग पुने सुपरजाइंट्स की टीम के बारे में।

कप्तान और कोचिंग स्टाफ:
पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम की कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के भरोसेमंद हाथों में है। धोनी की अपनी करिश्माई कप्तानी से कोई चमत्कार कर दे तो इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं होगी। टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग है जो चेन्नई के लिए कोच की भूमिका निभा चुके हैं। असिस्टेंट कोच की भूमिका भारत के पू्र्व खिलाड़ी ऋृषिकेश कनितकर के हाथों में है। जबकि गेंदबाजों को कोचिंग देने का काम एरिक सिमंस के हाथों में हैं। ALSO READ: कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) टीम प्रिव्यू: तीसरे खिताब पर होगी नजर

मुख्य खिलाड़ी:
टीम में मैच जिताऊ बल्लेबाजों की भरमार है लेकिन स्टीवन स्मिथ, फॉफ डू प्लेसिस और केविन पीटरसन की बल्लेबाजी टीम की दिशा तय करेगी। स्पिन गेंदबाजी में अश्विन टीम के लिए तुरूप का इक्का होगें। तो मैच खत्म करने में धोनी से बेहतर कोई नहीं है। लेकिन टीम में सरप्राइज की तौर पर शामिल किये मुरूगन अश्विन के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। धोनी की टीम ने मुरूगन अश्विन 45 मिलियन की अच्छी खासी रकम देकर खरीदा है।

मजूबतीः
कप्तान धोनी की नेतृत्व क्षमता टीम का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंड होगा। धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को सबसे सफल कप्तान का दर्जा दिला चुके हैं। धोनी राईजिंग पुने सुपरजाइंट्स को भी वही दर्जा दिलाना चाहेंगे। टीम की बल्लेबाजी टीम की ताकत होगी। अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, फॉफ डू प्लेसिस, केविन पीटरसन और खुत कप्तान धोनी की मौजूदगी टीम की बल्लेबाजी को अभेद्य बना देती है। इसके अलावा टीम के पास रविचन्द्रन अश्विन जैसा स्पिनर भी है जो किसी भई टीम को मुश्किल में डाल सकता है। ALSO READ: IPL9: किंग्स इलेवन पंजाब की ताकत और कमजोरियों पर एक नजर

कमजोरीः
टीम के पास स्टार्क या बोल्ट जैसा कोई तेज गेंदबाज नहीं होने के कारण टीम का पेस अटैक थोड़ा कमजोर दिख रहा है लेकिन अच्छे ऑलराउंडर्स के होने के कारण धोनी अपनी इस कमी को छुपा लेते हैं। स्पिन गेंदबाजी में उनके पास आर अश्विन के अलावा कोई भरोसेमंद स्पिनर नहीं दिखता जो भारतीय पिचों पर धोनी की टीम के लिए बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकती है।

TRENDING NOW

टीम:
महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचन्द्रन अश्विन, स्टीवन स्मिथ, फाफ डू प्लेसिस, केविन पीटरसन, मिचेल मार्श, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, जसकरन सिंह, मुरुगन अश्विन, पीटर हैंड्सकोंब, रजत भाटिया, आर पी सिंह, स्कॉट बोलैंड, एडम जाम्पा, थिसारा परेरा, अंकित शर्मा, अंकुश बैन्स, अशोक डिंडा, बाबा अपराजित, दीपक चाहार।