×

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक जड़ रोहित शर्मा ने हासिल किए बड़े कीर्तिमान

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 161 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 13, 2021 5:16 PM IST

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर औसत प्रदर्शन और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में फेल होने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चेन्नई में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर कई बड़े कीर्तिमान हासिल किए।

शर्मा ने चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में अपने करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाया। इसी के साथ रोहित करियर के शुरुआती सात शतक घरेलू जमीन पर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकार्ड मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम था, जिन्होंने छह शतक देश में लगाने के बाद विदेश में अपना पहला शतक लगाया था। जबकि रोहित के लिए विदेशी जमीन पर शतक लगाना अभी बाकी है।

1- वैसे वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो बांग्लादेश के मोमिनुल हक के नाम अपने शुरुआती 10 शतक देश में ही लगाने का रिकार्ड है। इस क्रम में रोहित का नाम दूसरे स्थान पर है। इसके बाद एफएस जैक्सन, चंदू बोर्डे और मार्नस लाबुशाने के नाम हैं, जिन्होंने पांच-पांच शतक देश में लगाने के बाद ही विदेशी पिचों पर तीन अंकों को छुआ था।

2- रोहित ने पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन (98.22) के बाद घरेलू जमीन पर सर्वाधिक टेस्ट औसत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। इस शतकीय पारी के साथ भारत में रोहित का टेस्ट औसत 84.94 का हो गया है।

चेन्नई टेस्ट: रोहित शर्मा के धमाकेदार शतक से पहले दिन भारत का स्कोर 300/6

3- चेन्नई में खेली 161 रनों की पारी खेलकर रोहित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक चार शतक लगाए है जबकि पांच शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया के लाबुशाने इस सूची में पहले स्थान पर हैं।

4- रोहित ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। अब उन्होंने नौ पारियों, 15 महीने के बाद पहला शतक लगाया है। चेन्नई में ये उनका पहला शतक है।

TRENDING NOW

5- रोहित दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने चार टीमों-श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में शतक लगाए हैं।