×

IPL 9: रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के संभावित ग्यारह खिलाड़ी

सनराइजर्स के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की भरमार है, टीम का पेस अटैक ही टीम की ताकत है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - April 11, 2016 5:22 PM IST

डेविड वार्नर और शिखर धवन के उपर टीम को अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी © Getty Images
डेविड वार्नर और शिखर धवन के उपर टीम को अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी © Getty Images

आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) सीजन 9 के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया ओपनर डेविड वार्नर के हाथों में होगी। एसआरएच टीम के पास बहुत बड़े नाम तो नहीं है लेकिन टीम के पास बेहतरीन युवा खिलाड़ी है जो अपने प्रदर्शन से सामने वाली टीम को चौंकाने की क्षमता रखते हैं। आरसीबी की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ वार्नर के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वो किन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरे। तो आइए जानते है कौन से वो ग्यारह खिलाड़ी है जिनके साथ वार्नर मैदान में उतर सकते हैं। ALSO READ: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के संभावित ग्यारह खिलाड़ी

टॉप आर्डर:
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी डेविड वार्नर और शिखर धवन के कंधों पर होगी। टीम के लिए इन दोनों बल्लेबाजों का चलना बहुत जरूरी है। तीसरे नंबर पर वार्नर इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन या न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन में किसी एक को चुन सकते हैं।ALSO READ: आईपीएल9 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मजबूती और कमजोरी का लेखा जोखा

मिडिल आर्डर:
युवराज सिंह की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स के पास मिडिल आर्डर में कोई बड़ा नाम नहीं है। टीम के मिडिल आर्डर की कमान टी. सुमन, नमन ओझा और मोइसिस हेनरिक के हाथों में होगी। लेकिन इन तीनों बल्लेबाजों को दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना होगा वरना टीम की बल्लेबाजी बिखरते देर नहीं लगेगी। लोवर मिडिल आर्डर में दीपक हुडा से टीम को तेज रनों की उम्मीद होगी। हुडा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ विस्फोटक पारियां खेली हैं। ALSO READ: आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

स्पिन अटैक:
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के स्पिन अटैक की जिम्मेदारी युवा कर्ण शर्मा के कंधों पर होगी। युवराज सिंह दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। लेकिन फिलहाल चोट की वजह से वो शुरूआती कुछ मैचों में टीम में नहीं खेल पाएंगे। इस स्थिति में स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी कर्ण शर्मा को अकेले ही निभानी पड़ेगी।

पेस अटैक:
टीम की स्पिन गेंदबाजी अगर कमजोर है तो पेस अटैक सुपर स्ट्रांग। हैदराबाद के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की भरमार है। आशीष नेहरा, ट्रेंट बोल्ट, मुस्तफिजुर जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टीम के पेस अटैक की ताकत हैं। पेस अटैक की जिम्मेदारी नेहरा के कंधों पर होगी। उनका साथ देने के लिए वार्नर बांग्लादेशी पेस सनसनी मुस्तफिजुर रहमान को मौका दे सकते हैं। मुस्तफिजुर ने विश्व कप में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका भुवनेश्वर कुमार निभाएंगे। तो ऑलराउंडर हेनरिक पांचवे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।

संभावित अंतिम एकादश:
शिखर धवन, डेविड वार्नर(कप्तान), इयान मोर्गन, टी. सुमन, नमन ओझा(विकेटकीपर), दीपक हुडा, मोइसिस हेनरिक, कर्ण शर्मा, आशीष नेहरा, मु्स्तफिजुर रहमान, भुवनेश्वर कुमार।

फुल स्क्वाड:
डेविड वॉर्नर, आशीष रेड्डी, रिकि भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइसेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मॉर्गन, मुस्ताफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, करन शर्मा, बरिंदर स्रान, तिरुमलासेट्टी सुमन, आदित्य तरे, केन विलियमसन, युवराज सिंह।

TRENDING NOW