×

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने जो रूट

इंग्लिश क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में करियर का 19वां शतक लगाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 24, 2021 5:11 PM IST

श्रीलंका दौरे पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलकर इंग्लिश कप्तान जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने पूर्व दिग्गजों केविन पीटरसन और डेविड गॉवर को पीछे छोड़ दिया है।

रूट ने गॉल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक लगाया। जिसके साथ वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पीटरसन (8181) से आगे निकल गए।

139 गेंदो पर 100 रन बनाने के बाद रूट रुके नहीं और श्रीलंकाई स्पिनरों के शानदार स्पेल का सामना करते हुए 150 का आंकड़ा भी पार किया। बता दें कि इस मैच में रूट ने अपने टेस्ट करियर में कुल 9वीं बार 150 से ज्यादा रन बनाए हैं।

शुबमन गिल ने किया खुलासा- करियर की शुरुआत में हुई इस घटना के बाद खत्म हो गया बाउंसर का डर

दिन के आखिरी सेशन में दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे रूट ने 11वें ओवर में इंबुलदेनिया की पहली गेंद पर सिंगल लेकर पूर्व बल्लेबाज गॉवर (8231) के रनों के आंकड़े को पार किया और इंग्लैंड के शीर्ष-4 टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए।

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी पूर्व कप्तान सर एलेस्टर कुक के नाम हैं। जिन्होंने 161 मैचो में 45.35 की औसत से कुल 12,472 रन बनाए थे। कुक इंग्लैंड के लिए 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं।

TRENDING NOW

इस सूची में दूसरे स्थान पर पूर्व खिलाड़ी ग्राहम गूच हैं, जिनके नाम 118 मैचों में 8,900 रन हैं। वहीं तीसरे नंबर पर एलेक स्टीवर्ट हैं। उन्होंने 133 टेस्ट मैचो में 39.54 की औसत से कुल 8,463 रन बनाए थे।