×

चैंपियंस ट्रॉफी: नंबर 1 टीम द.अफ्रीका को कैसे रोक पाएगी श्रीलंका?

दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मैच खेले हैं जिनमें 2 दक्षिण अफ्रीका ने और एक श्रीलंका ने जीता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - June 3, 2017 3:54 PM IST

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका © AFP & Getty Images
श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका © AFP & Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ग्रुप बी का आज पहला मैच श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले सात मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है जो बताता है कि दक्षिण अफ्रीका इस नई नवेली श्रीलंकाई टीम पर किस तरह से हावी है। इस साल की शुरुआत में जब श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। तब उन्हें 5-0 से हार का सामना करना पड़ा था और गेंदबाजों ने उन्हें सबसे ज्यादा निराश किया था। यह सिलसिला आगे की सीरीजों में भी चला। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त की। बाद में उन्हें स्कॉटलैंड जैसी साधारण टीम के खिलाफ वॉर्म अप मैच में हार झेलनी पड़ी जो बताता है कि उनके खराब प्रदर्शन के बादल अभी छटे नहीं हैं।

साल 2015 विश्व कप के बाद कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने संन्यास ले लिया था। तबसे श्रीलंका ने 34 वनडे में सिर्फ 13 जीते हैं। जिसमें उनकी चार जीत आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ आई हैं। इस दौरान श्रीलंका ने शीर्ष आठ टीमों के खिलाफ छह द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं जिसमें से उसे किसी में भी जीत नहीं मिली। ऐसे में शनिवार को जब वह वनडे की शीर्ष में काबिज टीम से भिड़ेगी तो पार पाना इतना आसान नहीं होगा।

बजाय इसके कि बड़ा उलटफेर न देखने को मिले। जो अक्सर बड़े टूर्नामेंटों में देखने को मिलता रहता है। साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका को अपने घरेलू मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन अपना पहला मैच ही तब कमजोर मानी जा रही श्रीलंका के खिलाफ गंवा बैठी थी। फलस्वरूप वह ग्रुप के बाहर जगह नहीं बना पाए थे। उनका यही हाल साल 2003 में हुआ था जब श्रीलंका के खिलाफ उन्हें डरबन में हार का सामना करना पड़ा था। चैंपियंस ट्रॉफी में हर मैच नॉकआउट की तरह होता है और दक्षिण अफ्रीकी टीम का इस तरह की दबाव की परिस्थिति में प्रदर्शन हर कोई जानता है। यही चीज है जिसे वे जल्दी से जल्दी बदलना चाहते हैं। यही कारण है कि पिछले एक साल में उन्होंने इस पर खासी मेहनत की है। पिछली गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 की लीड लेने के बाद भी उन्होंने अपना आक्रामक खेल खेलना जारी रखा था। ऐसे में वे श्रीलंका के खिलाफ मैच को ढील नहीं देना चाहेंगे। ये भी पढ़ें- कंगारुओं के खिलाफ शतक लगाकर केन विलियमसन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

डेविड मिलर और इमरान ताहिर का शुक्रवार को फिटनेस टेस्ट हुआ था। जिसके बाद उनके टीम में शामिल होने को लेकर पुष्टि हो गई है। एबी डीविलियर्स ने संकेत दिया है कि वह अपने सबसे खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरेंगे। इसका मतलब है कि मोर्ने मोर्कल और वायने पार्नेल टीम में जरूर होंगे। कप्तान एंजलो मैथ्यूज मैच के लिए फिट हैं य नहीं इसके बारे में मैच के पहले ही पता चलेगा। अगर वह नहीं खेलते तो उपुल थरंगा टीम की अगुआई कर सकते हैं। मैदान में धूप छाई रहेगी और ऐसे में रनों का अंबार लगना भी तय है।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: उपुल थरंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, एसेला गुणरत्ने, चमारा कपुगेदेरा, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, लक्ष्मण संदाकन, लसिथ मलिंगा।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाप डू प्लेसी, एबी डिविलियर्स (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वायने पार्नेल/ एंडील फेहलुकवेओ, कागीसो रबादा, मॉर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर।

दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मैच खेले हैं जिनमें 2 दक्षिण अफ्रीका ने और एक श्रीलंका ने जीता है।

टीमें:

दक्षिण अफ्रीका: हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डू प्लेसी, एबी डिविलियर्स (कप्तान), जे पी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, एंडील फैलुकवेओ, कागीसो रबाडा, इमरान ताहिर, ड्वेन प्रिस्टोरियस, केशव महाराज, फरहान बेहार्डियन, मॉर्न मॉर्केल।

TRENDING NOW

श्रीलंका: उपुल थरंगा (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंदिलाल (विकेटकीपर), एसला गुणरत्ने, थिसारा परेरा, सेकुगे प्रसन्ना, नुवान कुलशेखरा, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप, लक्ष्मण संदाकन, चमारा कपुगेदेरा , निरोशन डिकवेला।