×

टी10 क्रिकेट लीग, सेमीफाइनल: पख्तूंस से होगा पंजाबी लेजेंड्स का सामना; केरल किंग्स से टकराएंगे मराठा अरेबियंस

आज टी10 क्रिकेट लीग 2017 का पहला सेमीफाइनल मैच 7 बजे, दूसरा 9.15 बजे होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 17, 2017 2:29 PM IST

टी10 क्रिकेट लीग अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रही है। चारों प्लेऑफ मैचों के नतीजे आने के बाद से ही सेमीफाइनल की जंग का ऐलान हो चुका है। आज शाम होने वाला पहला सेमीफाइनल मैच केरल किंग्स और मराठा अरेबियंस के बीच 7 बजे से शुरू होगा। केरल किंग्स की कप्तानी इंग्लैंड  के इयान मॉर्गन कर रहे हैं और मराठा अरेबियंस की कप्तानी पाकिस्तानी ऑलराउंंडर इमाद वसीम के हाथ में है। वहीं 9:15 पर होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में पख्तूंस और पंजाबी लेजेंड्स आमने सामने होंगी। शाहिद आफरीदी की कप्तानी में पख्तूंस टीम अपने दोनों मैच जीती है, दूसरी ओर आफरीदी के पुराने साथी खिलाड़ी मिसबाह उल हक की टीम पंजाबी लेजेंड्स ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर है।

पहला सेमीफाइनल मैच: केरल किंग्स बनाम मराठा अरेबियंस

ग्रुप ए की अंकतालिका में टॉप पर मौजूद केरल किंग्स टीम ने अपने 2 मैचों में से एक में ही जीत हासिल की है। इस टीम में इयान मॉर्गन, कायरान पोलार्ड, निकोलस पूरन जैसे बड़े बल्लेबाज हैं। साथ ही गेंदबाजी क्रम में भी लियाम प्लंकेट, सैमुअल बद्री, शाकिब अल हसन और सोहेल तनवीर जैसे नाम है। वहीं दूसरी तरफ इमाद वसीम की कप्तानी वाली मराठा अरेबियंस टीम में वीरेंद्र सहवाग, एलेक्स हेल्स, लैंडल सिमंस और ड्वेन ब्रावो  जैसे धमाकेदार बल्लेबाज हैं। हालांकि सहवाग इस टूर्नामेंट में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। अरेबियंस टीम की गेंदबाजी का जिम्मा ब्रावो के साथ कप्तान वसीम, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद सामी संभालेंगे।

मराठा अरेबियंस: वीरेंद्र सहवाग, शाइमान अनवर, एलेक्स हेल्स, लेंडल सिमंस, रिली रुसो, रॉस व्हाइटली, कामरान अकमल, ड्वेन ब्रावो, जहूर खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद सामी, हरदस विलजॉन, वेन पारनेल, इमाद वसीम(कप्तान), रॉलेफ वेन डर मर्व।

केरल किंग्स: बाबर हयाम, सैमुअल बद्री, रायद इमरिट, इयान मॉर्गन(कप्तान), इमरान हैदर, लियाम प्लेंकेट, कायरान पोलार्ड, निकोलस पूरन, रोहन मुस्तफा, शाकिब अल हसन, सोहेल तनवीर, पॉल स्ट्रलिंग, रयान टेन डोएशेट, वहाब रियाज, चैडविक वॉल्टन।

दूसरा मैच: पख्तूंस बनाम पंजाबी लेजेड्स

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t10-league-2017-rilee-rossouws-half-century-help-maratha-arabians-beat-punjabi-legends-by-14-runs-to-reach-semi-final-670471″][/link-to-post]

टी10 लीग की जिस टीम पर सारी दुनिया की नजर है, वो टीम है पख्तूंस। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद आफरीदी की कप्तानी में पख्तूंस इस लीग की सबसे सफल टीम और खिताब की मजबूत दावेदार है। आज होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में पख्तूंस का सामना एक और दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर मिसबाह उल हक की पंजाबी लेजेंड्स टीम से होगा। लेजेंड्स टीम में जहां मिसहाल उल हक, अब्दुल रज्जाक, रवि बोपारा, कार्लोस ब्रैथवेट और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं पख्तूंस टीम में अहमद शहजाद, आफरीदी, फखर जमान, सोहेल खान और तमीम इकबाल जैसे खिलाड़ी हैं।

पंजाबी लीजेंड्स: शोएब मलिक, उमर अकमल, मिस्बाह उल हक(कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, फहीम अशरफ, अब्दुल रज्जाक, गुलाम शब्बीर, ल्यूक रॉन्की, शरीफ असदुल्लाह, हसन अली, क्रिस जॉर्डन, रंगना हेराथ, दौलत जादरां, आदिल राशिद और उस्मा मीर।

TRENDING NOW

पख्तूंस: अहमद शहजाद, अमजद जावेद, लियाम डॉसन, फखर जमान, इमरान खान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जार्दान, सकलैन हैदर, शाहीन शाह आफरीदी, शाहिद आफरीदी(कप्तान), ड्वेन स्मिथ, सोहेल खान, तमीम इकबाल, उमर गुल।