×

क्रिकेट के अनोखे रिकॉर्ड जो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं

क्रिकेट के कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड जो सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के नाम है जिनको जानकर हर भारतीय खुशी महसूस करता है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - September 19, 2016 11:18 AM IST

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। यहां क्रिकेट को धर्म और क्रिकेटरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। ऐसे में प्रशंसक के पास कुछ वजह जरूर होनी चाहिए जो वो इस खेल को इतना चाहते हैं। भारतीय खिलाड़ियों अपने चाहने वालों को निराश भी नहीं किया और उनको ये वजह दी की उनके चाहने वाले उन्हे इसी तरह चाहते रहे। क्रिकेट के बहुत से ऐसे रिकॉर्ड जो किसी अन्य देश के खिलाड़ी नहीं बना सके वो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं। तो आइए जानते है क्रिकेट इतिहास के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन पर हर भारतीय क्रिकेटर और उनका हर चाहने वाला गर्व करता है।

1. सचिन तेंदुलकर के सौ शतक:

Unique records held by Indian Cricketers
Photo credit: Getty Images

भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के हर रिकॉर्ड पर भारतीय क्रिकेट फैन गर्व करता है। सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा 100 शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं। सचिन सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के एकलौते खिलाड़ी हैं। वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया।

2. रोहित शर्मा के वनडे में 2 दोहरे शतक:

Unique records held by Indian Cricketers
Photo credit: PTI

वनडे क्रिकेट में 2 दोहरा शतक दुनिया में सिर्फ एक बल्लेबाज के नाम है और वो रोहित शर्मा हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ दो बार वनडे क्रिकेट में 200 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा अंजाम दिया है। [Also Read: टेस्ट क्रिकेट में सभी देशों के खिलाफ शतक जमाने वाले बल्लेबाज]

3. इरफान पठान का पहले ओवर में हैट्रिक का कारनामा:

Unique records held by Indian Cricketers
Photo source: sportskeeda.com

क्रिकेट में हैट्रिक लेना कोई साधारण काम नहीं है। लेकिन भारत के इरफान पठान ने टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में ही तीन लगातार गेंदों पर तीन विकेट चटका कर ये मुकाम हासिल किया था। इस हैट्रिक की सबसे खास बात ये रही कि इरफान ने ये हैट्रिक पाकिस्तान के खिलाफ ली थी। [Also Read: वनडे क्रिकेट की पांच सबसे सफल ओपनिंग जोड़ियां]

4. महेन्द्र सिंह धोनी का सभी आईसीसी खिताबों पर कब्जा करना:

Unique records held by Indian Cricketers
Photo credit: Getty Images

भारत क्रिकेट को सफलता की नई ऊचाईओं तक पहुंचाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी के कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड पर भी हर भारतीय क्रिकेट फैन को नाज़ होगा। धोनी ने ना सिर्फ दो बार भारत को विश्व विजेता बनाया बल्कि वो दुनिया के एकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होने आईसीसी के सभी टूर्नामेंट अपनी कप्तानी में जीते हैं।

5. युवराज सिंह के 6 छक्के और सबसे तेज अर्धशतक:
भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम टी20 क्रिकेट में 6 लगातार छक्के लगाने के रिकॉर्ड पर भी दर्ज है। युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए। इसके अलावा युवराज ने इसी मैच में टी20 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया। युवराज ने इस मैच में सिर्फ 12 गेंदों पर 50 रन ठोंक डाले थे।

6. मोहम्मद अजहरूद्दीन के शुरूआती 3 टेस्ट में 3 शतक:

Unique records held by Indian Cricketers
Photo credit: manabalayya

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपने टेस्ट करियर की सपने सरीखी शुरूआत की थी। अजहर ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आगाज किया था।

7. राहुल द्रविड़ का टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड:

Unique records held by Indian Cricketers
Photo credit: scripbox.com

टेस्ट क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यदि सचिन तेंदुलकर के नाम है तो राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज हैं। अपनी बेहतरीन तकनीक और टिकाऊ बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे द्रविड़ को पूरी दुनिया द वाल के नाम से जानती थी।

8. वीरेन्द्र सहवाग का सबसे तेज तिहरा शतक:

Unique records held by Indian Cricketers
Photo Source: firstpost.com

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सहवाग भारत के एकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होन तिहरा शतक बनाया है। सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक हैं। सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल 278 गेंदों पर तिहरा शतक ठोंक टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक बनाया था।

9. अनिल कुंबले के एक पारी में 10 विकेट:

Unique records held by Indian Cricketers
Photo source: espncricinfo.com

अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट झटके थे। इससे पहले एक पारी में 10 विकेट झटकने का रिकॉर्ड सिर्फ जिम लेकर के नाम था।

10. बापू नादकर्णी का टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड:

TRENDING NOW

Unique records held by Indian Cricketers
Photo credit: Getty Images

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर बापू नादकर्णी को क्रिकेट इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाजों में गिना जाता है। नादकर्णी ने इंग्लैंड के खिलाफ 1963 में लगातार 21 मेडन ओवर डाले थे। उन्होने अपने इस स्पेल में लगातार 131 डॉट बॉल फेंकी थी। उन्होने 32 ओवर में 27 मेडन सहित सिर्फ 5 रन खर्च किया था।