This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
17 साल के यशस्वी जायसवाल का बड़ा धमाका, डबल सेंचुरी के साथ बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
यशस्वी की इस धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई (mumbai) ने झारखंड (Jharkhand) के खिलाफ 3 विकेट पर 358 रन बनाए
Written by Kamlesh Rai
Published: Oct 16, 2019, 03:26 PM (IST)
Edited: Oct 16, 2019, 03:26 PM (IST)

भारत की घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2019-20) में इन दिनों बल्लेबाजों का बल्ला जमकर बोल रहा है। कुछ दिन पहले केरल की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने दोहरा शतक जड़ा था और अब मुंबई के सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) नेे डबल सेंचुरी जड़ दिया है।
यशस्वी (17 साल और 292) 50 ओवर क्रिकेट ( लिस्ट ए और वनडे इंटरनेशनल शामिल है) में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं।
पढ़ें: AFG vs WI: संन्यास को लेकर सस्पेंस के बीच क्रिस गेल वनडे टीम से हुए बाहर
17 वर्षीय इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए (Vijay Hazare trophy Elite Group A match) के तहत झारखंड के खिलाफ बेंगलूरू में जारी मैच में 154 गेंदों पर 203 रन की पारी खेली जिसमें 12 छक्के और 17 चौके शामिल थे।
यशस्वी की इस धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई (mumbai) ने झारखंड (Jharkhand) के खिलाफ 3 विकेट पर 358 रन बनाए।
मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में यशस्वी का ये तीसरा शतक है। जयशवाल ने मौजूदा टूर्नामेंट के जरिए लिस्ट ए क्रिकेट (List A debut) में डेब्यू किया है। उन्होंने अब तक 5 मैचों में कुल 585 रन बनाए हैं। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy) में यशस्वी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने इस दौरान तमिलनाडु (Tamil Nadu) के बाबा अपराजित (Baba Aparajith) को पीछे छोड़ा।
संजू सैमसन ने कुछ दिन पहले ही जड़ा था दोहरा शतक
मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी दोहरा शतक जड़ा था। संजू सैमसन सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले भारतीय बने थे।
लिस्ट ए क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), रोहित शर्मा (तीन बार) (Rohit Sharma), शिखर धवन (Shikhare Dhawan), केवी कौशल (KV Kaushal) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के बाद दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी 7वें भारतीय हैं।
पढ़ें: विवियन रिचर्ड्स के गेम ने मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया: ब्रायन लारा
इनमें से तेंदुलकर (Tendulkar), सहवाग (Sehwag) और रोहित (Rohit) तीन ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में भी दोहरा शतक जड़ा है। शिखर धवन ने 2013 में प्रैक्टिस मैच में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 2013 में 248 रन की पारी खेली थी।
विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में ये सिर्फ तीसरा दोहरा शतक है। तीनों दोहरा शतक पिछले दो सीजन में बने हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में यशस्वी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंडिया अंडर-19 ट्राई नेशन सीरीज (Tri-nation Series) में इंग्लैंड (England) और बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ चार बार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
TRENDING NOW