×

AFG vs WI: संन्‍यास को लेकर सस्‍पेंस के बीच क्रिस गेल वनडे टीम से हुए बाहर

विंडीज क्रिकेट ने अफगानिस्‍तान दौरे के लिए वनडे, टी20 और टेस्‍ट टीम का ऐलान कर दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 16, 2019 2:30 PM IST

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टी20, वनडे और टेस्‍ट टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे और टी20 सीरीज में कीरोन पोलार्ड कप्‍तानी करेंगे, जबकि वनडे की जिम्‍मेदारी जेसन होल्‍डर के पास ही रहेगी।

इस सीरीज में अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड वेस्‍टइंडीज की मेजबानी भारत के देहरादून में करेगा। विंडीज क्रिकेट ने कुछ समय पहले ही पोलार्ड को सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम की मेजबानी सौंपने का निर्णय किया था।

पढ़ें:- विवियन रिचर्ड्स के गेम ने मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया: ब्रायन लारा

क्रिस गेल ने क्रिकेट से संन्‍यास नहीं लिया है, लेकिन इसके बावजूद उनका नाम वनडे और टी20 सीरीज के स्‍क्‍वाड में नहीं है। गेल वर्ल्‍ड कप 2019 के बाद रिटायरमेंट लेने के अपने निर्णय से पीछे हट गए थे। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भी गेल ने एक बार फिर साफ कर दिया था कि उन्‍होंने अभी रिटायरमेंट नहीं ली है।

आंद्रे रसेल भी सीमित ओवरों की टीम का हिस्‍सा नहीं हैं। नए कप्‍तान को दी गई टीम में कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवाओं को मौका दिया गया है। सलामी बल्‍लेबाज ब्रेंडन किंग और लेग स्पिनर हेडन वाल्श को स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया है। उन्‍हें इस दौरे पर डेब्‍यू करने का मौका मिल सकता है।

सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट फ्रेंचाइजी के लिए 12 पारियों में 430 रन बनाने वाले लेंड्ल सिमंस की भी फिर टीम में वापसी हुई है।

पढ़ें:- टी20 विश्‍व कप से पहले भारत-पाकिस्‍तान के बीच हो सकता है वार्म अप मैच

वेस्टइंडीज की वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्‍तान), शाई होप, इविन लुइस, शिमरोन हेटमेयर, सुनील एम्ब्रिस, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, हेडन वाल्श जूनियर, खेरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, कीमो पॉल, केनो अल्जारी जोसफ, रोमारियो शेफर्ड।

वेस्टइंडीज की टी20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्‍तान), निकोलस पूरन, इविन लुइस, शिमरोन हेटमेयर, शेरफेन रदरफोर्ड, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलन, जेसन होल्डर, हेडन वाल्श जूनियर, लेंड्ल सिमंस, खेरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, दिनेश रामदीन, केसरिक विलियम्स, अल्जारी जोसफ।

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम: जेसन होल्डर (कप्‍तान), शाई होप, जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रेथवेट, शिमरोन हेटमेयर, शमरा ब्रूक्स, रोस्टन चेज, शेन डाेरिच, सुनील अम्ब्रिस, जोमेल वारिकन, रहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, कीमो पॉल, अल्‍जारी जोसफ।