×

एक दशक में 20, 000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में नाबाद 114 रन की पारी खेली

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 16, 2019 10:50 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली किसी एक दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

पढ़ें: गॉल टेस्ट: एजाज के पंजे में फंसा श्रीलंका, 227 रन पर 7 विकेट गंवाए

कोहली ने तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में मिलाकर कुल 20,502 रन बनाए हैं जिनमें से 20,018 रन उन्होंने वर्तमान दशक में बनाए हैं।

बल्लेबाजी के बादशाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने 43वीं शतकीय पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

कोहली ने टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2010 में पदार्पण किया था। उन्होंने वनडे में 2008 में ही पदार्पण कर दिया था।

पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 258 रन पर समेटा

एक दशक में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के रिकॉर्ड में कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नंबर आता है जिन्होंने 2000 के दशक में 18,962 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 2000 के दशक में 16,777 रन बनाए और वह तीसरे नंबर पर हैं।

इसके बाद क्रमश: श्रीलंकाई दिग्गज माहेला जयवर्धने (16,304), कुमार संगकारा (15,999), सचिन तेंदुलकर (15,962), राहुल द्रविड़ (15,853) और हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम आमला (15,185) का नंबर आता है।

TRENDING NOW

कोहली वनडे क्रिकेट में शतक के मामले में पोंटिंग से एक शतक पीछे हैं।