×

भारत ने जीते पिछले 11 में से 10 सीरीज, नंबर-4 की परेशानी नहीं हुई हल

साल 2017 के जून में चैम्पियंस ट्रॉफी के समापन के बाद से अब तक भारतीय वनडे टीम में नम्बर-4 के स्थान पर अब तक नौ बल्लेबाजों को उतारा जा चुका है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 29, 2019 2:09 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के जीत का सिलसिला जारी है और ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड को भी मात दे दी है। भारत ने पिछली 11 वनडे सीरीज में से 10 में जीत हासिल की है लेकिन नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए सही खिलाड़ी की समस्या अब तक हल नहीं हुई।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि इस समस्या को सुलझाने की कोशिश जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतने के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद कोहली का बयान

ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने के बाद कोहली ने कहा था, चौथे नंबर पर काफी प्रयोग हो चुके हैं। एडीलेड में बल्लेबाजी क्रम आदर्श था जिसमें रायडू चौथे नंबर पर उतरे थे लेकिन वह टीम संयोजन में प्रयोग करते रहेंगे जब तक कोई चौथे नंबर पर जिम्मेदारी नहीं ले लेता।

न्यूजीलैंड में जीत के बाद कोहली का बायन

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद कहा, “अगर आप पिछले पांच वनडे मैच देखें, जिसमें से हमने दो ऑस्ट्रेलिया और तीन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं तो मैं कहूंगा कि बल्लेबाजी क्रम में नम्बर-4 के स्थान पर सही बल्लेबाज की तलाश की समस्या को हम अब भी सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।”

चौथे नंबर के बल्लेबाज की परेशानी नहीं सुलझी

साल 2017 के जून में चैम्पियंस ट्रॉफी के समापन के बाद से अब तक भारतीय वनडे टीम में नम्बर-4 के स्थान पर अब तक नौ बल्लेबाजों को उतारा जा चुका है। इसमें अंबाती रायडू ने नौ पारियों में 341 रन बनाए हैं, वहीं दिनेश कार्तिक ने संतुलित प्रदर्शन किया है। इसके अलावा, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या को भी देखा गया है।

TRENDING NOW

इस पर कोहली ने कहा, “दिनेश अच्छी फॉर्म में हैं और ऐसे में मध्यम क्रम में मुश्किल परिस्थितियों में हम उन्हें कभी भी उतार सकते हैं। रायडू जब खेलना शुरू करते हैं, तो अपनी बल्लेबाजी क्रम पर आपका विश्वास और भी मजबूत हो जाता है। धोनी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी अच्छे जोन में हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों को देखकर मुझे नहीं लगता कि ये समस्या इतनी भी बड़ी है।”